पूर्णिया:बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में वह पूर्णिया में कैंप कर रहे हैं और बीमा भारती के पक्ष में वोट की जनता से अपील कर रहे हैं.बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
'नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया'-तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि साल 2017 में नीतीश कुमार ने हमें धोखा दिया, सबसे बड़ी पार्टी होते हुए भी हमने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था, सिर्फ बीजेपी को भगाने के लिए. भाजपा सबसे ज्यादा बिहार में राजद से डरती है. देश में INDIA और NDA के बीच लड़ाई है.
"INDIA गठबंधन संविधान बचाना चाहता है और NDA संविधान खत्म करना चाहता है. जो इंडिया के साथ नहीं है वो संविधान के खिलाफ है. संविधान को बचाने का ये चुनाव है. बीजेपी का हवा टाइट किए हुए हैं."-तेजस्वी यादव, राजद नेता
दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दिन आज: दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. पूर्णिया में भी दूसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तेजस्वी यादव जनता से जदयू छोड़कर आरजेडी में आई बीमा भारती के लिए वोट मांग रहे हैं तो वहीं निर्दलीय के रूप में पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं. ऐसे में पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र हॉट सीट बन गई है,जिसपर सभी पार्टियों की नजर टिकी है. एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए भी कई सभाएं हो चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें-'रोज कहती थी कि मंत्री बनाइए..अच्छा हुआ भाग गई', नीतीश के बयान पर बीमा भारती का पलटवार- 'आपने मेरा इस्तेमाल किया' - Nitish Kumar On Bima Bharti