बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिना पूंछ के नकली हनुमान हैं चिराग पासवान' आरजेडी प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर का बयान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

URMILA THAKUR: आरजेडी की प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान और उनकी मां पर निशाना साधा है. हाजीपुर में आरजेडी के सम्मेलन में उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान और उनकी मां पर बड़ा हमला किया. उर्मिला ने जहां चिराग पासवान को नकली हनुमान बताया वहीं चिराग की मां को घर उजाड़नेवाली मां कहा, पढ़िये पूरी खबर

उर्मिला ठाकुर का चिराग पर निशाना
उर्मिला ठाकुर का चिराग पर निशाना

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 3:11 PM IST

उर्मिला ठाकुर का चिराग पर निशाना

वैशालीःआरजेडी प्रवक्ता उर्मिला ठाकुर ने हाजीपुर लोकसभा सीट के NDA कैंडिडेट और एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को बिना पूंछ वाला नकली हनुमान बताया है. उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान के साथ-साथ उनकी मां पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि "दूसरे का घर उजाड़नेवाली मां की गोद में पले चिराग गरीबी और लोगों का दुःख-दर्द क्या समझेंगे ?"

'डरकर हनुमान बन गये हैं चिराग': हाजीपुर में आयोजित आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए उर्मिला ठाकुर ने हाजीपुर लोकसभा सीट से NDA प्रत्याशी चिराग पासवान पर जोरदार निशाना साधा. उर्मिला ठाकुर ने कहा कि "चिराग पासवान डरे हुए हैं कि कहीं उनके घोटालों पर जांच नहीं बैठा दी जाए इसलिए वो खुद को हनुमान बताते हैं, लेकिन चिराग बिना पूंछवाले नकली हनुमान हैं."

'दूसरे का घर उजाड़नेवाली मां की गोद में पले हैं चिराग': आरजेडी प्रवक्ता ने चिराग पासवान के साथ-साथ चिराग की मां पर भी निशाना साधा और कहा कि "यहां के NDA प्रत्याशी ऐसी मां की गोद में पले-बढ़े हैं वो दूसरे का घर उजाड़नेवाली मां है. वह दूसरे के दर्द को कैसे समझ सकते हैंं क्योंकिा उनकी जैसी परवरिश की गयी है वैसी परवरिश वाले लोग गरीबी, लोगों का दुख दर्द, लोगों के आंसू, लोगों का रिश्ता समझ ही नहीं सकते."

"मैं बेगूसराय जिले से आती हूं, जहां से मैं जिला पार्षद बनी थी. वहां पर एक गांव है. उस गांव के भिखार पासवान की जी की बहन से रामविलास पासवान की शादी हुई थी जो उनकी पहली पत्नी है. वह हमारे घर की बेटी है और जो चिराग पासवान जी हैं और उनका जहां पर लालन-पालन हुआ है, जिस मां की गोद में पले हैं, वह दूसरे के घर-परिवार को उजाड़ने वाली मां है."उर्मिला ठाकुर, आरजेडी प्रवक्ता

उर्मिला ठाकुर के बयान पर मच सकता है बवालःहाजीपुर में आरजेडी के कार्यकर्ता सम्मेलन में जिस तरह से उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान की मां पर हमला बोला और दूसरे का घर उजाड़नेवाली बताया उस पर सियासी बवाल मच सकता है. इससे पहले जमुई में तेजस्वी की जनसभा में भी आरजेडी कार्यकर्ता का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो चिराग की मां के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा था.

ये भी पढ़ेंः'मेरी मां का अपमान करने वालों पर आप तत्काल कार्रवाई करें,' जमुई 'गालीकांड' पर चिराग का तेजस्वी को पत्र - Abusive Comment On Chirag Paswan

ये भी पढ़ेंः'47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details