राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा में अब राजकुमार का 'राज' , बोले- धनबल के आगे जनता ने भरोसा किया, उस पर खरा उतरेंगे - Lok Sabha Election 2024 Result

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 3:27 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 3:36 PM IST

डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत को भारी मतों से जीत मिली है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया को पटखनी दी है.

बांसवाड़ा लोकसभा सीट
बांसवाड़ा लोकसभा सीट (ETV Bharat GFX Team)

बांसवाड़ा में अब राजकुमार का 'राज' (वीडियो ईटीवी भारत)

डूंगरपुर. बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं. रोत शुरुआत से ही बढ़त बनाए हुए थे. भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया शुरुआत से ही पीछे चल रहे थे. राजकुमार रोत ने अपनी जीत को लेकर बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताया है.

डूंगरपुर- बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत को दोपहर 2.20 बजे तक हुई गिनती में 7 लाख 7,035 वोट मिले, जबकि भाजपा के महेंद्र जीत सिंह मालवीया को 4 लाख 90 हजार 794 वोट मिले हैं. राजकुमार रोत 2 लाख 16241 वोट से आगे चल रहे थे.

इसे भी पढ़ें-भरतपुर लोकसभा सीट : कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव जीती, रामस्वरूप कोली को दी शिकस्त - Lok Sabha Election 2024 Result

कांग्रेस के (निष्कासित) प्रत्याशी अरविंद डामोर को 53,636 वोट ही मिले हैं. राजकुमार रोत ने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की नीति और नीयत को समझ गई थी. भाजपा ने अब तक इस क्षेत्र के विकास के को लिए कोई काम नहीं करवाया. इस वजह से लोगो ने भाजपा को नकार दिया. लोगों ने अब भारत आदिवासी पार्टी पर भरोसा किया है. क्षेत्र की जनता से जो वादे किए गए हैं और जो मांगे यहां की जनता की है, उसे संसद में उठाकर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2024, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details