जयपुर. राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम ने गुरुवार को कामां थाने के बहुचर्चित देवीराम मुल्लाका हत्याकांड मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है. मामले में 3 साल से फरार चल रहे 25-25 हजार रुपए के दो और इनामी आरोपियों को दस्तयाब किया है, जिन्हें भरतपुर की कामां थाना पुलिस ने अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि विभिन्न मामलों में वांछित और सक्रिय बदमाशों के बारे में आसूचना संकलन के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रदेश के विभिन्न शहरों में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की टीम रवाना की गई. डीआईजी क्राइम योगेश यादव के सुपरविजन में एजीटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के नेतृत्व में एएसआई शैलेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल मदनलाल शर्मा और कांस्टेबल बृजेश कुमार की टीम भरतपुर की ओर रवाना की गई है. टीम को गुरुवार को सूचना मिली कि देवीराम हत्याकांड के दो आरोपी नगर कस्बे से हरियाणा की ओर फरारी काटने जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - देवीराम मुल्लाका हत्याकांड़ में 3 साल से फरार 25-25 हजार रुपए के दो इनामी गिरफ्तार - rewarded criminals arrested
सूचना पर डीग एसपी राजेश मीणा के समन्वय में एजीटीएफ की ओर से कामां एसएचओ मनीष शर्मा के सहयोग से गुरुवार को मुल्लाका निवासी इनामी आरोपी बलराज गुर्जर और रामप्रसाद गुर्जर का पीछा कर कैथवाड़ा के पास घेराबंदी कर दबोच लिया. दोनों आरोपियों को कामां पुलिस ने हत्याकांड मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
ये है पूरा मामला : 11 जून, 2021 की सुबह खरीदारी करने बाइक लेकर कामां के लिए निकले देवीराम गुर्जर निवासी मुल्लाका पर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही 20-22 व्यक्तियों ने लोहे के सरियों और लाठियों से हमला कर दिया था. वहीं, देवीराम को मरा समझकर हवाई फायर करते हुए गांव आ गए. गांव में गोपाल व कल्लु पुत्र जोहरी, शिवराम पुत्र जीतराम, घनश्याम पुत्र रज्जो और तीन बच्चों सचिन पुत्र राजू, क्षमा पुत्री रामनिवास और उमेश पुत्री कल्लु पर भी बंदूक और देसी कट्टे से फायर कर घायल कर दिया. गंभीर घायल देवीलाल ने जयपुर लाते समय महुआ से पहले दम तोड़ दिया.
एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस मामले में थाना पुलिस की ओर से पूर्व में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. घटना के बाद से फरार 13 आरोपियों में से 25-25 हजार के दो आरोपियों राम अवतार गुर्जर और बबली गुर्जर निवासी मुल्लाका को एजीटीएफ की ओर से 26 जून को पलवल और थाना खोह इलाके से डिटेन किया गया था. गुरुवार को दो अन्य 25-25 हजार के इनामी बलराज गुर्जर और रामप्रसाद गुर्जर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है.