बीजेपी से जनता मांग रही 10 साल का हिसाब, 13 अप्रैल को राहुल करेंगे कार्यकर्ताओं को रिचार्ज:चंदन यादव - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
बस्तर में इस बार चुनावी जंग जोरदार होने वाला है. पीएम मोदी बस्तर में रैली कर पहले ही सियासी माइलेज ले चुके हैं. अब 13 अप्रैल को राहुल गांधी की बस्तर में सभा होनी है. राहुल गांधी की सभा को शानदार बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता जुट गए हैं.
रायपुर:19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण का मतदान होना है. 13 अप्रैल को बस्तर में प्रचार के लिए राहुल गांधी आने वाले हैं. राहुल गांधी के आने से पहले कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्तर में 8 अप्रैल को चुनाव सभा की. कांग्रेस की कोशिश होगी कि राहुल गांधी की रैली को पीएम के रैली की तरह सफल बनाया जाए. राहुल गांधी बस्तर सीट पर प्रचार करेंगे तो उसका असर कांकेर लोकसभा सीट पर भी होगा.
13 अप्रैल को बस्तर में राहुल गांधी की सभा:कांग्रेस नेता और प्रदेश प्रभारी, सचिव चंदन यादव ने कहा कि देश मोदी जी से दस सालों का हिसाब मांग रही है. बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली. मंहगाई आसमान पर है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 100 रुपए के आस पास बनी है. लोग बड़ी मुश्किल में अपने घर का खर्च चला रहे हैं. ऐसे में मोदीजी की बातें अब जनता जान चुकी है. इस लोकसभा चुनाव में जनता मोदीजी को जवाब देने वाली है.
जनता को जमीन पर कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है. देश में लगातार बेरोजारों की फौज बढ़ रही है. खाने पीने की कीमतें और तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. आम आदमी बढ़ती महंगाई से परेशान है. जनता पूछ रही है कि मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वो पूरे क्यों नहीं हुए. दस सालों में महंगाई नीचे नहीं आई. मोदी जी ने हर आदमी के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था. जनता 15 लाख खाते में आने का इंतजार कर रही है. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा बीजेपी सरकार ने किया था. बीजेपी और मोदी जी से जब इसपर सवाल पूछा जाता है तो वो इधर उधर की बातें करने लगते है. - चंदन यादव,प्रदेश प्रभारी सचिव, कांग्रेस, छत्तीसगढ़
कांग्रेस ने लगाया केंद्र पर आरोप: चंदन यादव ने कहा कि विपक्ष को कुचलने की कोशिश की जा रही है. सीबीआई, ईडी, आईटी के जरिए लोगों को डराया जा रहा है. जब भी कोई भ्रष्टाचारी नेता दूसरे दल से बीजेपी में जाता है तो वो पाक साफ हो जाता है. कांग्रेस ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. हमें लोकतंत्र को बचाना है. इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी ने बड़ा घोटाला किया है. बीजेपी इस पर जवाब नहीं देना चाहती.
'छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर हम हैं मजबूत': कांग्रेस ने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर मजबूत है. पार्टी को जो फीडबैक मिल रहा है वो अच्छा है. दस सालों में जिस तरह से मोदी सरकार बेरोजगारी और तमाम मुद्दों को दूर करने में विफल रही है उसका लाभ हमें मिलेगा.