हमीरपुर में पीएम के आगमन को लेकर भाजपा ने खास तैयारियां की हैं. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT) हमीरपुर : जिले की हमीरपुर लोकसभा सीट में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है. चुनाव प्रचार के लिए भी काफी कम समय बचा है. ऐसे में सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी कुंवर पुष्पेंद्र चंदेल के प्रचार के लिए देश के प्रधानमंत्री शुक्रवार को नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने के लिए जनपद में पहली बार राठ कस्बे में पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी पीएम फतेहपुर और बाराबंकी में जनसभा करेंगे.
नो फ्लाइंग जोन घोषित :पीएम मोदी की चुनावी रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम कर दिए हैं. जिला मजिस्ट्रेट ने 17 मई (शुक्रवार) तक हमीरपुर जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है. ड्रोन कैमरा व अन्य उड़ने वाले उपकरणों के प्रयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उधर, एसपीजी ने मंच व हैलीपेड को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का राठ दौरा महत्वपूर्ण :प्रोटोकॉल के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को शुक्रवार के दिन 2:25 में राठ कस्बे में ब्रह्मानंद जी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद 2:30 बजे वह जालौन, हमीरपुर, बांदा व झांसी 14 विधानसभा सीटों को साधेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का राठ दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हमीरपुर लोकसभा सीट से सपा व इंडी गठबंधन ने पिछड़ी जाति के अजेंद्र राजपूत को लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. उधर, बसपा से निर्दोष दीक्षित चुनाव मैदान में हैं.
ग्रामीणों में है उत्साह : शुकवार को होने वाली पीएम मोदी की चुनावी सभा को देखते हुए बीजेपी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. साथ ही हमीरपुर लोकसभा के साथ ही आसपास के लोकसभा क्षेत्र के 14 विधानसभा से भी लाखों की भीड़ इस सभा में जुटने की तैयारी में लग गई है. इधर, पहली बार हमीरपुर जनपद में पहुंच रहे प्रधानमंत्री की चुनावी सभा को देखते हुए राठ कस्बे के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोग काफी उत्साहित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वह पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने जनपद व कस्बे में देखेंगे. इसके लिए वह काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि उनके गांव के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड और देश में मोदी की लहर है.
उनका कहना है कि शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे राठ कस्बे के बीएनबी ग्राउंड में प्रधानमंत्री की सभा होनी है, लेकिन उन्हें देखने के लिए वह इतने उत्सुक हैं कि वह शुक्रवार सुबह 10 बजे से ही सभा स्थल पहुंच जाएंगे. वहीं, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता का कहना है कि हमीरपुर लोकसभा सीट में 20 मई को मतदान होना है. हमीरपुर लोकसभा सीट को लेकर 17 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद फतेहपुर के लिए वापस रवाना होंगे.
वहीं, माना जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर नरेंद्र मोदी संगठन के प्रमुख नेताओं के साथ औपचारिक मुलाकात भी करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर डीआईजी बांदा मंडल अजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने गुरुवार के दिन 12 बजे पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : PM की प्रतापगढ़ में जनसभा: INDI गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये फिर से पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे - Lok Sabha Election 2024
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की लखनऊ में कोई रैली नहीं, 16 को जौनपुर और 17 को बाराबंकी से साधेंगे 5 लोकसभा सीट के मतदाता - PM Modi UP Rally