भरतपुर. लोकतंत्र में एक-एक मत का बहुत महत्व होता है. यही वजह है कि निर्वाचन आयोग ज्यादा से ज्यादा और सही मतदान कराने के लिए लोगों को जागरूक करता है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदाता सही मतदान करे, इसके लिए मतदान कराने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों तक को प्रशिक्षण दिया जाता है.
आम जनता के वोट तो ईवीएम से मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ मत रिजेक्ट होना रुक गए, लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 पर नजर डालें तो 35,417 वोट बेकार हो गए. ताज्जुब की बात यह है कि रिजेक्ट होने वाले यह सभी वोट पोस्टल बैलेट पेपर से डाले गए थे. यानी ये सभी वोट शिक्षित कर्मचारियों और मतदान ड्यूटी में लगे प्रशिक्षित कर्मचारियों व अधिकारियों ने डाले थे.
16% पोस्टल बैलेट पेपर रिजेक्ट : वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर नजर डालें तो 11 अप्रैल को 2,20,950 कर्मचारी और अधिकारियों ने पोस्टल बैलेट पेपर से वोट डाला. जिनमें 92,593 सर्विस वोटर और 1,28,357 इलेक्शन ड्यूटी में तैनात कर्मचारी व अधिकारी शामिल थे. इनमें से कुल 35,417 बैलेट पेपर रिजेक्ट हुए, जो कि कुल बैलेट पेपर का 16.02% है. यानी 35,417 वोट बेकार चले गए.
झुंझुनू में सबसे अधिक व जालोर में सबसे कम रिजेक्ट : लोकसभा चुनाव 2019 के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट पेपर झुंझुनू में रिजेक्ट हुए. झुंझुनूं में 23,815 पोस्टल बैलेट में से 4775 यानी 20% रिजेक्ट हुए, जो कि प्रदेश में सर्वाधिक थे. जबकि जालोर में 828 पोस्टल बैलेट में से सिर्फ 8 ही रिजेक्ट हुए, जो कि प्रदेश में सबसे कम थे.