लखनऊ :लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के तहत पांचवें चरण के लिए 296 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन पत्र की जांच और नाम वापसी के बाद सभी उम्मीदवारों की पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, सुरक्षित मतदान कराने की प्रक्रिया चल रही है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों और 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए 26 अप्रैल (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के बाद निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 296 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 03 मई को नामांकन के अंतिम दिन 113 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
इसी प्रकार 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 06 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 03 मई को 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन के आखिरी दिन 03 मई को 113 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उसमें मोहनलालगंज (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 07 प्रत्याशियों में निर्दलीय प्रत्याशियों में जितेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, विजय कुमार, संदीप कुमार रावत, राजरानी, दिशा गौतम, महेन्द्र ने नामांकन किया. लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 19 प्रत्याशियों में समाजवादी पार्टी से डॉ. आशुतोष वर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से विद्याशंकर वर्मा, राष्ट्रवादी जनसमाज पार्टी से मोहम्मद अकरम अंसारी ने नामांकन किया.
इसी कड़ी में अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी से कविता निगम, संयुक्त जनादेश पार्टी से भगवान दीन, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से मो. अहमद, आम आदमी पार्टी से सौन्दर्य रंजन, आजाद समाज पार्टी से रेखा भारती, आजाद अधिकार सेना पार्टी से राघवेन्द्र कुमार सैनी, समाजवादी पार्टी से किरन, भारतीय कृषक दल से विनय प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय समाज पक्ष पार्टी से पारस पाण्डेय, मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश पार्टी से मोहम्मद रईस, निर्दलीय प्रत्याशियों में सैय्यद जिशान अहमद, पीसी कुरील, निरंजन कुमार पाण्डेय, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास्तव, प्रशान्त कुमार मिश्रा ने नामांकन किया.
रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 16 प्रत्याशियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से राहुल गांधी, भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह, भारतीय पंचशील पार्टी से सुदर्शन राम, बहुजन मुक्ति पार्टी से मनोज कुमार सोनकर, निर्दलीय प्रत्याशियों में होरी लाल, पार्थ सारथी, बृजेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, सगीर हसन, राजेश बिहारीलाल श्रीवास्तव, अनिरूद्ध सिंह, प्रदीप सिंह, सूर्यभान सिंह, शुभम सिंह, शिखर अवस्थी, आरती, जय सिंह ने नामांकन किया.
अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 14 प्रत्याशियों में इंडियन नेशनल कांग्रेस से किशोरी लाल, जय हिन्द नेशनल पार्टी से विनीत श्रीवास्तव ’बालू’, मानवता समाज पार्टी से राम लखन, अल हिन्द पार्टी से श्रीपति सहाय नागर, निर्दलीय प्रत्याशियों में परेस कुमार नानुभाई मुलानी, चन्द्रेश प्रताप सिंह, राम बरन, रचना वशिष्ठ, पुत्तीलाल, अखिलेश, मिथुन जायसवाल, खुशीराम, जगदम्बा प्रसाद यादव, उदयराज ने नामांकन किया.
जालौन (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 04 प्रत्याशियों में राष्ट्रवादी भारत पार्टी से बृज विहारी, निर्दलीय प्रत्याशियों में बृजमोहन, दल सिंह, प्रेमलता वर्मा ने नामांकन किया. झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन 03 मई को 04 प्रत्याशियों में बहुजन मुक्ति पार्टी से शिरोमण सिंह, अपना दल (कमेरावादी) से चन्दन सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में पूरन लाल, फूलचन्द जैन ने नामांकन किया.