उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिल्मी अंदाज में भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे वोट - Maharajganj Lok Sabha Election

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 10:52 PM IST

महराजगंज में भाजपा से लोक सभा (MAHARAJGANJ LOK SABHA ELECTION) प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ और फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने रोड शो निकाला. इस दौरान दोनों सेलेब्रेटी ने पंकज चौधरी के लिए गाना गाकर वोट मांगे.

भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में रोड शो.
भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में रोड शो. (Photo Credit-Etv Bharat)

महराजगंज में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए प्रचार. (Photo Credit-Etv Bharat)

महराजगंज : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को होना है. इसको लेकर के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बुधवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने पंकज चौधरी के लिए जनसभा संबोधित किया. इसके बाद आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म की हीरोइन आम्रपाली दुबे भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के साथ रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने फिल्मी गाने सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया.

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा कि हम दोनों आप लोगों से पंकज भैया के लिए वोट मांगने आए हैं. इस दौरान उन्होंने कई जगह देखतानी मीठी मीठी मुस्की तू मारा तारा, टुक टुक काहे निहारा तारा, काथी तोरा मन में सांवरिया हो...'हटे हटावले ना हटे नजरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो..मन कर कस लिहिं भरि अकवरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो..मरून कलर सड़िया जैसे गीत सुनाए. इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने भी गाने के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचा.

भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ और फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का रोड शो परतावल से शुरू हुआ. इसके बाद रोड शो भिटोली, शिकारपुर, सिसवा होते हुए निचलौल में संपन्न हुआ. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सांसद पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. रोड शो में कई विधायक और उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कई चौराहे पर दोनों फिल्म स्टारों और पंकज चौधरी का स्वागत भी हुआ.

यह भी पढ़ें : महाराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 7वां चरण: PM मोदी से लेकर कंगना रनौत तक...दिग्गजों की अग्निपरीक्षा, इन प्रमुख सीटों पर कड़ी टक्कर - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details