लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के देश में दो सबसे बड़े नेता उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से उम्मीदवार हैं. दोनों ही नेताओं के लिए कार्यकर्ता बड़ी जीत की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि इन दोनों नेताओं में से कौन बड़ी जीत हासिल करेगा. राजनाथ सिंह के समर्थकों का दावा है कि इस बार उनकी जीत का अंतर पांच लाख से अधिक होगा. वहीं दूसरी ओर दावा किया जा रहा है वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी 10 लाख से अधिक अंतर से जीत हासिल करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंकड़े :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में उत्तर प्रदेश में पहला चुनाव लड़ा था. पहले चुनाव में उनके सामने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, कौमी एकता दल से दिवंगत मुख़्तार अंसारी और कांग्रेस से अजय राय थे. इस चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को पराजित किया था. वर्ष 2014 में नरेंद्र मोदी को 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को 2 लाख 99 हजार 238 वोट प्राप्त हुए थे. जीत का अंतर लगभग 2 लाख 80 हजार का था.
वर्ष 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से 6 लाख 74 हजार 664 वोट प्राप्त किए थे. जबकि समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 1 लाख 95 हजार 159 वोट मिले थे. प्रधानमंत्री की जीत लगभग 4 लाख 80 हजार वोटों की थी. इस बार वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत लगभग 10 लाख वोट से होने की उम्मीद कर रहे हैं, मगर जिस तरह की वोटिंग हुई है उससे ये अंतर थोड़ा मुश्किल लग रहा है.