बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू की परंपरागत सीट पाटलिपुत्र और सारण से चुनाव लड़ सकती हैं मीसा और रोहिणी! - Lalu Yadav daughter - LALU YADAV DAUGHTER

LALU YADAV DAUGHTER : लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है, लेकिन राजद कई जगहों से अपने उम्मीदवारों को सिंबल दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि लालू यादव अपनी बेटियों को मैदान में उतारने की तैयारी में है. मीसा भारती पिछली बार की तरह पाटलिपुत्र लोक सभा क्षेत्र से तो रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. पढ़ें, विस्तार से.

लालू
लालू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 22, 2024, 10:15 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल में टिकट बंटने लगा है. सूत्रों के अनुसार किस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, लगभग तय हो गया है. बस घोषणा की जानी बाकी है. राजनीति के जानकारों की मानें तो राजद के सिंबल पर इस बार लालू प्रसाद यादव की दो पुत्री चुनाव मैदान में दिख सकती हैं. पाटलिपुत्रा सीट से लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्री मीसा भारती के चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं लालू प्रसाद की दूसरी पुत्री रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी मैदान में किस्मत आजमा सकती हैं.

पाटलिपुत्र से फिर मीसा पर दांवः पाटलिपुत्र से मीसा भारती के अलावे राजद के 2 और नेता दावेदार बताये जा रहे हैं. मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र और दानापुर से राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव भी पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं. दोनों ने चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद से बतायी है. 2 दिन पहले भाई वीरेंद्र के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद का पूरा परिवार पहुंचा था. वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार की शाम रीतलाल यादव ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी. बाहर निकलने पर चुनाव लड़ने की इच्छा भी जतायी थी.

"दो बडे़ नेताओं के बीच हो रही दावेदारी के बीच विवाद को खत्म करने के लिए लालू प्रसाद अपनी पुत्री को टिकट दे सकते हैं. अपने परिवार की सीट पर लालू प्रसाद किसी दूसरे की एंट्री नहीं होने देंगे."- संजय कुमार, राजनीतिक विश्लेषक

रोहिणी की हो सकती राजनीतिक एंट्रीःलालू प्रसाद के परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं. अब एक और बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति में प्रवेश की चर्चा जोरों से चल रही है. रोहिणी आचार्य ने ही लालू प्रसाद को किडनी देकर उनकी जान बचाई है. इसका जिक्र लालू प्रसाद ने पटना के गांधी मैदान में जनविश्वास महारैली में की थी. पहली बार रोहिणी किसी राजनीतिक मंच पर दिखी थी. उस मंच से लालू प्रसाद ने रोहिणी की तारीफ की थी. सारण लोकसभा सीट राजद की परंपरागत सीट मानी जाती है. चर्चा है कि रोहिणी आचार्य छपरा से मैदान में उतर सकती है.

रोहिणी ने एक्स पर सम्राट को दिया जवाबः रोहिणी आचार्य के छपरा से चुनाव लड़ने को लेकर शुक्रवार को दिनभर सियासी गलियारे में चर्चा होती रही. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तो लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद किडनी के बदले बेटी को टिकट दे रहे हैं. उनके इस बयान पर बवाल भी मचा. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि 'लालू प्रसाद यादव की बेटी हूं और ओछी सोच और ओछे चरित्र के लोगों के ओछी बयान का जवाब जनता जनार्दन की अदालत में दूंगी.' इससे साफ प्रतीत होता है कि रोहिणी अचार छपरा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं.

परंपरागत सीट को बचाने का प्रयासः राजनीतिक विश्लेषक संजय कुमार का मानना है कि रोहिणी आचार्य ने लालू प्रसाद को किडनी देकर उनकी जान बचायी है. इसको लेकर जनता के बीच में रोहिणी के प्रति सहानुभूति हो सकती है. उन्हें लग रहा है कि छपरा में रोहिणी आचार्य बीजेपी प्रत्याशी को कड़ा मुकाबला दे सकती है. बता दें कि पाटलिपुत्र और छपरा लोकसभा सीट लालू परिवार का परंपरागत सीट रहा है. इस बार लालू प्रसाद इन दोनों सीटों पर अपनी दोनों बेटियों को चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, ताकि परंपरागत सीट का प्रतिनिधित्व उनकी दोनों बेटियां ही कर सके.

इसे भी पढ़ेंः छपरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी रोहिणी आचार्य! भाजपा को टक्कर देगी लालू की 'शक्ति' - Rohini Acharya

इसे भी पढ़ेंःरीतलाल यादव बोले- 'लालू प्रसाद यादव चाहते हैं पाटलिपुत्र सीट से हम चुनाव जीतें', सवाल- क्या मीसा भारती का कटेगा पत्ता? - Ritlal Yadav

इसे भी पढ़ेंः 'लालू यादव पहले बेटी से किडनी लिए फिर टिकट दिए', ये क्या बोल गए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी - SAMRAT CHAUDHARY

इसे भी पढ़ेंः लालू की बेटी रोहिणी आचार्य लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव 2024, RJD यहां से दे सकती है टिकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details