बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कतर से वोट डालने बिहार पहुंचे महबूब अली, बोले- 'मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य' - Voting In Vaishali

Voting In Vaishali: आज छठे चरण के लिए बिहार में आठ सीटों पर मतदान जारी है. ऐसे में अपना फर्ज निभाने के लिए कतर से भी युवक वोट कास्ट करने पहुंचे हैं. मतदान करने के बाद मो. महबूब अली ने लोगों से मतदान करने की अपील की है.

छठे चरण का मतदान
छठे चरण का मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 4:50 PM IST

वैशाली में वोटिंग (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर:देश में छठे चरण का मतदान चल रहा है. बिहार के वैशाली संसदीय सीट पर भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. ज्यादातर ग्रामीण इलाको में वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व को सब मनाना चाहते हैं. एक तरफ जहां अमेरिका से सॉफ्टवेयर इंजीनियर उदय कुमार वोट कास्ट करने पहुंचे तो वहीं दूसरे तरफ कतर से भी एक युवा वोट डालने के लिए बिहार पहुंचे हैं.

कतर से मतदान के लिए बिहार आया युवक: कतर से आने वाले युवक निजी कंपनी में कार्यरत हैं. उनका नाम मो. महबूब अली है. उनका घर बरूराज विधानसभा के मोतीपुर प्रखंड के सिसवा गांव में है. लोकसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर महबूब अली काफी उत्साहित दिखे. वे लंबे समय से कतर के दोहा शहर में रह रहे हैं. उनके पिता गांव में ही रहते हैं.

"कतर में काफी साल से रह रहे थे. हालांकि, मेरे मन में भारत ही बसा है. अपने राष्ट्र को मजबूत बनाने व वोट करने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं. लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालना इबादत की तरह है. इसलिए मैं वोट डालने आया हूं."- मो. महबूब अली, कतर से आए मतदाता

मतादाताओं से की वोट करने की अपील: महबूब बताते हैं कि मजबूत सरकार के लिए एक-एक वोट की अहमियत है. कतर से आने- जाने पर अधिक रुपए खर्च होने के सवाल पर कहा कि रुपए उनके लिए अहमियत नहीं रखते हैं. उनके लिए देश पहले है. वे पहली बार अपना मत का इस्तेमाल कर रहे हैं. इससे वह काफी खुश हैं.आपको बता दें कि बरूराज विधानसभा के कांटी प्रखंड के छपरा गांव निवासी उदय कुमार भी वोट डालने के लिए अमेरिका से बिहार पहुंचे हैं. वे अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

अजय Vs राजभूषण:2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से फिर से दो पुराने चेहरे एक दूसरे के आमने-सामने हैं. अंतर इतना है कि दोनों ने अपने-अपने पाले बदल दिए हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़नेवाले राजभूषण चौधरी निषाद इस बार भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें- अमेरिका से वोट डालने बिहार पहुंचे उदय, कहा- 'राष्‍ट्र निर्माण में हर एक वोट की अहमियत'

ABOUT THE AUTHOR

...view details