जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान प्रतिशत ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि दूसरे चरण की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़े इसकी तैयारियां तेज कर दी गई है. इसी कड़ी में आज भाजपा मुख्यालय पर संगठनात्मक अहम बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, लोकसभा चुनाव प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद है. बैठक में किस तरह से बूथ स्तर तक मतदान के दिन काम किया जाए, इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है. परिवार पर्ची घर - घर तक पहुंचाने के साथ ही मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की रणनीति पर भी इस बैठक में चर्चा हो रही है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मंथन :दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले चरण में राजस्थान 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत 58 फीसदी के करीब ही रहा. कम मतदान को लेकर भले ही भाजपा सार्वजनिक रूप से अपने पक्ष में बयान दे रही हो, लेकिन अंदर खाने मतदाताओं की उदासीनता ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि भाजपा दूसरे चरण में मतदाताओं को घर से निकाल कर पोलिंग बूथ तक लाने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है. बीजेपी की कोशिश है कि 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के दिन बूथ स्तर पर पार्टी का कार्यकर्ता सक्रिय रहे और मतदाताओं को मतदान के लिए घर से बाहर निकाले.