चंडीगढ़:भाजपा ने आज पंचकूला, सकेतड़ी रोड स्थित पार्टी कार्यालय पंचकमल में सदस्यता ग्रहण समारोह आयोजित किया. इस दौरान जजपा को अलविदा कहकर आए कई नेता भाजपा में शामिल हुए. इन नेताओं में जजपा से आए अशोक शेरवाल, कुसुम शेरवाल और हरपाल कंबोज शामिल हैं. इन सभी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल कराया. इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, राज्य मंत्री असीम गोयल और जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा व अन्य नेता भी मौजूद रहे.
भाजपा में शामिल नेताओं का किया स्वागत: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भाजपा में शामिल हुए सभी नेताओं का स्वागत किया. इस दौरान समारोह में जजपा से भाजपा में शामिल हुए नेताओं के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक और अन्य लोग पहुंचे. मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा में शामिल नेताओं के गले में पार्टी का पटका पहनाने के समय उनके समर्थकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ नारेबाजी भी की. मुख्यमंत्री ने सभी नेताओं को पार्टी का पटका पहनाकर औपचारिक तौर पर उन्हें भाजपा में शामिल कराया.
प्रदेश में बिना पर्ची-खर्ची के मिल रहा रोजगार: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि प्रदेश में आज बिना पर्ची-खर्ची के रोजगार मिल रहा है. यही कारण है कि युवाओं का सरकार पर भरोसा बढ़ा है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया है. भाजपा की मजबूती बयां करते हुए बोले कि कांग्रेस विपक्ष में भी बैठने लायक नहीं रहेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के कई कार्य व उपलब्धियां भी गिनाई.