चंडीगढ़ : हरियाणा में निकाय चुनाव के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. दोनों तरफ से चुनाव की प्लानिंग की जा रही है. एक तरफ जहां बीजेपी ने नगर निगम और नगर परिषद का चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ने का फैसला कर लिया है तो वहीं कांग्रेस सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर बड़ी बैठक करने जा रही है.
निकाय चुनाव की तैयारी : हरियाणा में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी की संगठन की बैठक लगातार हो रही है, वहीं कांग्रेस भी निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दे रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस की अहम बैठक होने जा रही है. प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने गुरूवार को दिल्ली में बैठक बुलाने का फैसला लिया है.
पार्टी सिंबल पर लड़ेगी कांग्रेस ? : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुताबिक कल दिल्ली में होने वाली इस बैठक में चर्चा की जाएगी कि निकाय चुनाव पार्टी सिंबल पर लड़ा जाएगा या नहीं क्योंकि मेयर चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ती आई है. मेयर के अलावा पार्षद या चेयरमैन का चुनाव चुनाव सिंबल पर लड़ा जाए या नहीं, ये फैसला बैठक में चर्चा के बाद लिया जाएगा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि चुनाव करवाने में बीजेपी सरकार ने बहुत देरी की. सरकार लगातार इन महत्वपूर्ण चुनावों को टाल रही थी. लेकिन कांग्रेस चुनाव के लिए हमेशा से तैयार है. निकाय चुनाव पर कांग्रेस जल्द अपनी नीति पर फैसला ले लेगी
![BJP will contest Municipal Corporation City Council elections in Haryana on symbol Congress still confused Nayab Singh saini Bhupinder Singh Hooda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05-02-2025/hr-cha-03-hooda-on-nikaya-chunav-7200136_05022025164349_0502f_1738754029_998.jpg)
बीजेपी का फैसला : वहीं बीजेपी ने कोर कमेटी की बैठक में निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया. बैठक में तय किया गया कि बीजेपी नगर निगम और नगर परिषद के चुनाव पार्टी सिंबल यानि कमल के फूल पर ही लड़ेगी लेकिन नगर पालिका चुनाव को लेकर अब तक कोई फैसला पार्टी ने नहीं किया है. साथ ही बीजेपी नगर निगमों को लेकर अलग-अलग संकल्प पत्र भी लाने वाली है.
किसका होगा बेड़ा पार ? : हरियाणा में अगर पिछले चुनावों की बात करें तो लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस बीजेपी से 5 सीटें छीनने में कामयाब रही थी तो वहीं विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर होने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी हरियाणा में हैट्रिक लगाते हुए तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी इस बार के निकाय चुनाव में क्या जीत का सेहरा हासिल कर पाएगी या कांग्रेस पासा पलटते हुए कुछ कमाल दिखा जाएगी. हालांकि माना जाता रहा है कि निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को ही फायदा मिलता है लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद ही इस पर मुहर लग पाएगी.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में बस में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला, CCTV देखकर कांप जाएगी रूह
ये भी पढ़ें : "पुष्पा" अंदाज़ दिखाने के बाद "गब्बर" का सीज़फायर!, सतीश पूनिया से मिलने के बाद साधी चुप्पी, आशीष तायल पर हो गया एक्शन