कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग है. हालांकि हरियाणा में 25 मई को मतदान है. लेकिन, इससे पहले सूबे में सियासी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. इसमें कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट गई है, क्योंकि यहां पर सभी पार्टियों के बड़े दिग्गज नेता चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं. आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के द्वारा कुरुक्षेत्र लोकसभा से डॉ. सुशील गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है तो वहीं इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ने वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से नवीन जिंदल को चुनावी रण में उतरा है. इसके चलते कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट हरियाणा की सबसे हॉट सीट बनती हुई दिखाई दे रही है. यहां पर सभी प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होती हुई नजर आ रही है. आइये जानते हैं कि कुरुक्षेत्र लोकसभा जो मौजूदा सांसद नायब सैनी हैं उनसे कुरुक्षेत्र लोकसभा की जनता कितनी खुश है. नायब सिंह सैनी अपने वादों पर कितना काम कर पाए हैं. इसके अलावा आने वाले सांसद से जनता को क्या उम्मीदें हैं?
'सभी काम पूरे नहीं कर पाए कुरुक्षेत्र सांसद नायब सैनी': कुरुक्षेत्र लोकसभा के मतदाता रोहित ने कहा "नायब सैनी के द्वारा चुनाव के समय कुरुक्षेत्र लोकसभा को जो घोषणाएं की गई थी वह सभी पूरी नहीं हुई है. हालांकि कुरुक्षेत्र शहर में कुरुक्षेत्र से जींद वाली रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पुल बनाने की बात कही थी, उसे उन्होंने पूरी की है. एलिवेटेड पुल न होने की वजह से शहर दो हिस्सों में बंटा हुआ था. शहर में हमेशा जाम की स्थिति रहती थी. रेलवे लाइन के ऊपर एलिवेटेड पुल लगभग बनकर तैयार है. कुछ ही समय में वह चालू हो जाएगा. उसके बावजूद शहर के पुरानी बाजार में जाम की स्थिति रहती है. इसलिए जाम की स्थिति से निपटने के लिए वह पुख्ता प्रबंध नहीं कर पाए. हम आने वाले संसद से चाहते हैं कि जाम की समस्या से निजात दिलाएं."
'हाईवे पर BJP ने किया काम, लेकिन बेरोजगारी बढ़ी व्यापार धंधे भी ठप': कुरुक्षेत्र लोकसभा के मतदाता रोहित शर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा "नायब सैनी कुरुक्षेत्र लोकसभा के मौजूदा सांसद हैं. अपनी घोषणाओं के अनुसार वह इतना काम नहीं कर पाए हैं. हालांकि अगर केंद्रीय सरकार की बात करें तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने का काम किया है, लेकिन बेरोजगारी सबसे अहम मुद्दा है जिसको वह पूरा नहीं कर पाए. प्रदेश में रोजगार स्थापित नहीं कर पाए. बीजेपी ने व्यापारियों को भी प्रभावित किया है, जीएसटी लागू करने के चलते काम-धंधा काफी प्रभावित हुए हैं जिसके चलते काम ठप हो गए हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा प्रत्याशी नवीन जिंदल कोयला घोटाले में फंसते हुए दिखाई दे रहे थे. उनको ईडी का डर दिखाकर शामिल किया गया है. पिछले 10 सालों में वह कुरुक्षेत्र लोकसभा में कहीं भी दिखाई नहीं दिए. हम ऐसा सांसद चाहते हैं जो जनता के सुख-दुख में खड़ा हो और जनता के बीच में रहने वाला हो."
स्थानीय सांसद से ज्यादा मोदी को किया जा रहा है पसंद: कुरुक्षेत्र लोकसभा के मतदाता राजेश कुमार ने कहा "अगर भारतीय जनता पार्टी की बात करें मोदी ने वह सब काम किए हैं जो उन्होंने अपने घोषणा पत्र में लिखे हुए थे. चाहे वह राम मंदिर बनाने का मुद्दा हो या फिर धारा 370 खत्म करने का मुद्दा हो. इन सभी घोषणा पत्र में शामिल किए गए बातों को उन्होंने पूरा किया है." हालांकि वह स्थानीय सांसद के कामों के ऊपर कुछ खास नहीं बता पाए.
कुरुक्षेत्र लोकसभा में क्राइम रेट हो कम: गौरव अरोड़ा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सहित पूरे हरियाणा में क्राइम काफी बढ़ रहा है, जिसके चलते हर कोई डर के माहौल में जीने को मजबूर है. भारतीय जनता पार्टी क्राइम पर काबू नहीं कर पाई. ऐसे में हम आने वाले सांसद से यही चाहते हैं कि वह क्राइम रेट को कम करें, ताकि हर कोई यहां सुरक्षित महसूस कर सके.