राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले 6 बार 'अग्निपरीक्षा', फिर भी पिछली बार धोखा दे गई कईं EVM और VVPAT - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव को लेकर कई पार्टियों के नेताओं ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए थे. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग ईवीएम को लेकर काफी सख्त है. आइए जानते हैं कि मतदान से पहले ईवीएम मशीन की क्या-क्या जांच की जाती है और मतदान के दिन ईवीएम मशीन के खराब होने पर निर्वाचन विभाग की ओर से क्या व्यवस्थाएं की जाती हैं.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024
Rajasthan Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 7:54 PM IST

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव

भरतपुर.देश में 18वीं लोकसभा के चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी राजनीतिक पार्टियां जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहा रहीं हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक पार्टियों ने एक बार फिर ईवीएम पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं. अपने 42 साल के सफर में 152 चुनाव सफलतापूर्वक करा चुकी ईवीएम को लेकर महाराष्ट्र के राज्यसभा सदस्य सांसद संजय राऊत ने बयान दिया है. उन्होंने ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है. वहीं, चुनाव आयोग ईवीएम को लेकर काफी सख्त है. यही वजह है कि मतदान से पहले ईवीएम मशीन की करीब 6 बार 'अग्निपरीक्षा' यानी विविधस्तरीय जांच की जाती है. खरा उतरने पर ही ईवीएम को मतदान के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरे प्रदेश में मतदान के दिन कुल 258 ईवीएम और 1326 वीवीपैट खराब हुईं.

इन 6 जांचों से गुजरती है ईवीएम:जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि मतदान से पहले ईवीएम मशीनों की कई स्तर पर जांच की जाती है. सबसे पहले ईवीएम मशीन का फर्स्ट लेवल चेकअप (एफएलसी) किया जाता है. इस दौरान खराब पाई गई ईवीएम मशीनों की सूची तैयार की जाती है और उन्हें अलग किया जाता है. दूसरे स्तर की जांच में ईवीएम मशीन में डमी कैंडिडेट के सिंबल लोड किए जाते हैं और प्रत्येक कैंडिडेट के बटन को 6-6 बार दबा कर देखा जाता है. इसके बाद ईवीएम से मॉकपोल किया जाता है. इसके बाद दो अलग-अलग स्तर के रेंडमाइजेशन किए जाते हैं. इस दौरान पांच-पांच फीसदी ईवीएम मशीनों को बीच में से निकालकर सभी में एक-एक हजार वोट डाले जाते हैं और उनका वीवीपैट मशीनों की पर्चियों से मिलान किया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहते हैं. आखिरी जांच पोलिंग बूथ पर मतदान से पहले प्रत्याशी या उसके एजेंट से एक-एक वोट डलवाया जाता है. सही पाए जाने पर सभी के सामने उस वोट को डिलीट किया जाता है और उसके बाद मतदान शुरू कराया जाता है.

ऐसा रहा EVM का सफर

पढ़ें. ईपिक कार्ड नहीं है तो इन 12 दस्तावेजों के जरिए भी कर सकते हैं मतदान, यहां देखें लिस्ट

रखी जाएंगी 20% अतिरिक्त ईवीएम :डॉक्टर यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भरतपुर जिले में कल 1792 बूथों के लिए 2945 बैलेट यूनिट, 2945 कंट्रोल यूनिट और 2322 वीवीपैट उपलब्ध रहेंगी. साथ ही 20% अतिरिक्त व्यवस्था रखी जाएगी. मतदान के दौरान यदि किसी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिलती है तो उसको तुरंत प्रभाव से तकनीकी खराबी के अनुसार बदलवाया जाएगा. इसी व्यवस्था के तहत मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के पास भी एक-एक, दो-दो अतिरिक्त ईवीएम मशीन उपलब्ध रहेंगी.

258 ईवीएम व 1326 वीवीपैट खराब :वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के दिन प्रदेश भर के अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में ईवीएम मशीन और वीवीपैट खराब हुईं थी. इनमें 124 कंट्रोल यूनिट, 134 बैलेट यूनिट और 1326 वीवीपैट खराब हुईं थी. इसके अलावा मॉकपोल के दौरान 603 ईवीएम और 777 वीवीपैट बदलनी पड़ी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details