लखनऊ :लखनऊ जिले की दूसरी लोकसभा सीट मोहनलालगंज पर केवल एक बार प्रत्याशी ने जीत की हैट्रिक मारी है. लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के लिए यह मौका है. मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में लखनऊ जिले की चार विधानसभा सीटें और सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा सीट आती है. भारतीय जनता पार्टी के लिए यह रिकॉर्ड बनाने का मौका है. मोहनलालगंज सीट पर तीन चुनाव में कांग्रेस की गंगा देवी ने ही हैट्रिक मारी है. इसके बाद कभी भी कोई तीसरी बार चुनाव नहीं जीता.
बता दें कि कौशल किशोर को कभी कामरेड कहा जाता था. वह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के सिपाही हुआ करते थे. बाद में उन्होंने राष्ट्रवादी कम्युनिस्ट पार्टी नाम से पार्टी भी बनाई थी. उत्तर प्रदेश में निर्दलीय जीतकर मंत्री भी बने थे. लेकिन 2014 से पहले जब उनकी राजनीति ढलान पर थी तो उन्होंने विचारधारा परिवर्तन करके भारतीय जनता पार्टी में जॉइनिंग ले ली. भारतीय जनता पार्टी को मोहनलालगंज सीट से लड़ने के लिए एक बेहतर चेहरे की तलाश थी. अनुसूचित जाति (पासी) से आने वाले कौशल किशोर उस गणित में फिट हो गए. इसके बाद में उन्होंने पहला चुनाव लड़ा.
मोहनलालगंज सीट का भूगोल और इतिहास :मोहनलालगंज सीट में सीतापुर की सिधौली, लखनऊ की मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजनीनगर और मोहनलालगंज विधानसभा सीटें आती हैं. इन सारी सीटों पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक की निर्वाचित हुए हैं. इस वजह से कौशल किशोर की स्थिति बहुत मजबूत मानी जा रही है. मलिहाबाद सीट पर उनकी पत्नी जया देवी और मोहनलालगंज सीट पर उनके ही परिवार के सदस्य अमरेश मौर्य विधायक हैं. ऐसे में उनकी स्थिति खासी मजबूत हो चुकी है. उनके सामने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार आरके चौधरी हैं.