उन्नाव :उन्नाव लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. वोटर मतदान में उत्साहित नजर आ रहे हैं. गर्मी ज्यादा होने की वजह से काफी मतदाता सुबह ही वोट डालने के लिए पहुंच गए. इस सीट पर कुल 23,41,740 वोटर हैं. कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से साक्षी महाराज, सपा से अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडेय बसपा चुनाव लड़ रहे हैं. सुबह 9 बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 27.09 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसी कड़ी में दोपहर 1 बजे तक 38.69 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं, दोपहर 3 बजे तक 46.56 फीसदी मतदान लोकसभा क्षेत्र में हुआ है.
मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामीणों से जबर्दस्ती चौकी इंचार्ज ने डलवाया वोट
बांगरमऊ विधानसभा में गंगा कटरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटरी गदनपुर आहार में विभिन्न समस्याओं को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. आरोप है कि उच्च अधिकारियों द्वारा मतदाताओं को समझाने बुझाने के बजाय मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मतदाताओं से मारपीट कर मतदान करवाया. गांव निवासी तोताराम निषाद , राजेश व छेदीलाल आदि ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे थे. इस बीच मौके पर मौजूद राजेपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने उनके साथ मारपीट की और जबरन वोट डलवाया. इसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों को उग्र देख फतेहपुर 84 पुलिस तोताराम को हिरासत में लेकर थाने चली गई. करीब दो बजे क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी समस्याओं के जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया, तब जाकर मतदान शुरू हुआ. वहीं, उन्नाव के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद उन्नाव के लोगों से जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि वह घर से निकले और मतदान करें. जिला निर्वाचन अधिकारी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उन्नाव में मतदान सुचार रूप से जारी है.
उन्नाव नवाबगंज के रुदवारा गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार गांव में संचालित एक पोल्ट्री फार्म की वजह से उनकी जिंदगी नरक बन गई है. यहां मक्खियों का बोलबाला है. इसके कारण उन्हें दिन में भी मच्छरदानी लगाकर रहना पड़ता है. ग्रामीणों ने बूथ संख्या 377 पर अभी तक एक भी वोट नहीं डाला है. ग्रामीणों का कहना है कि यहां मक्खियों की संख्या काफी ज्यादा है. मोहान विधानसभा में सेमरा गांव में भी लोग सड़क व रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास को लेकर लोग मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं.
उन्नाव में मवई ब्रम्हनान बूथ नंबर 334 पर ईवीएम खराब होने से 50 मिनट से तक मतदान प्रभावित रहा. यहां दूसरी ईवीएम मंगवाई गई, लेकिन वह भी खराब हो गई. समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनु टंडन ने राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि लोग घर से बाहर निकलें, और बदलाव के लिए मतदान करें.