राजस्थान

rajasthan

अशोक गहलोत का बड़ा दावा- 200 से भी कम सीटें जीतेगी भाजपा, जनता सिखा रही है सबक - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 19, 2024, 5:38 PM IST

Ashok Gehlot Targets BJP, लोकसभा चुनाव 2024 के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं के दावे और भविष्यवाणी चर्चा में हैं. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा इस चुनाव में 200 से भी कम सीटें हासिल कर सकती है.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ETV Bharat File Photo)

जयपुर.लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान की प्रक्रिया जारी है और 4 जून को नतीजे आएंगे. इससे पहले राजनीतिक दलों के नेताओं के दावे और भविष्यवाणी चर्चा में हैं. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भविष्यवाणी की है कि भाजपा इस चुनाव में 200 से भी कम सीट हासिल कर सकती है, क्योंकि इस बार जनता भाजपा को सबक सिखा रही है.

दरअसल, अशोक गहलोत ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, 'लोकसभा चुनाव में बने माहौल को देखकर लग रहा है कि अब जनता खुद NDA के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. भले ही दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य ब्रिटेन का शासन रहा हो, भारत की जनता ने कभी भी तानाशाही और अहंकार को पसंद नहीं किया और उसके खिलाफ हमेशा उठ खड़ी हुई. चुनावों के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मैंने यह माहौल महसूस किया है.'

पढे़ं.किसानों की जमीन की नीलामी का आरोप लगाकर अशोक गहलोत ने 'मोदी की गारंटी' पर उठाए सवाल - Ashok Gehlot Post on X

सरकार के खिलाफ राजस्थान से बना माहौल :अशोक गहलोत ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, 'मुझे यह खुशी है कि NDA सरकार के खिलाफ इस माहौल की शुरुआत राजस्थान से हुई जहां पहले चरण में ही जनता ने सबक सिखाने की शुरुआत की. हर चरण के साथ भाजपा और NDA की स्थिति खराब हुई है. यदि भाजपा 200 सीटों से भी नीचे रह जाए तो देश को कोई आश्चचर्य नहीं होगा.' बता दें कि राजस्थान कि 25 सीटों पर पहले और दूसरे चरण में मतदान हुआ था.

पहले भी कर चुके हैं ये दावा :पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार भाजपा पर हमलावर हैं. कुछ दिन पहले जयपुर में दिए बयान में उन्होंने कहा था कि इस बार चुनाव में अगर भाजपा सरकार चली जाए तो भी कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. अशोक गहलोत ने कांग्रेस और गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी पर बतौर सीनियर ऑब्जर्वर चुनाव प्रबंधन का जिम्मा संभाला है, जहां कांग्रेस के केएल शर्मा का मुकाबला भाजपा की स्मृति ईरानी से है.

पढ़ें.कांग्रेस का भजनलाल सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, तिवाड़ी का आरोप- मदन दिलावर की शिक्षा माफिया से सांठगांठ

दो चुनाव में राजस्थान में एक भी सीट नहीं :राजस्थान में 25 लोकसभा सीट हैं और पिछले दो लोकसभा चुनाव में एक भी सीट पर कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. इस बार कांग्रेस के नेता डबल डिजिट में सीट जीतने का दावा कर रहे हैं. राजस्थान में 2014 में भाजपा ने सभी 25 सीटें जीती थी, जबकि 2019 में भाजपा के खाते में 24 सीटें आई थी और एक सीट भाजपा की सहयोगी रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मिली थी. इस बार कांग्रेस के नेता राजस्थान की सीटों के परिणाम को लेकर खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं. देश में भी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details