बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में समय से पहले शुरू हो रहा लोकसभा का दंगल, 2 मार्च को पीएम मोदी की रैली तो 3 मार्च को राहुल भरेंगे हुंकार

बिहार में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच 2 मार्च से बिगुल फूंका जाएगा. पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिर 3 मार्च को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव हुंकार भरेंगे. एक तरह से इसे चुनावी अभियान का आगाज माना जा रहा है. दोनों दल देश को बिहार से संदेश देने के लिए जी तोड़ प्लानिंग कर रहे हैं.

बिहार में लोकसभा चुनाव का घमासान
बिहार में खेला शुरू

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 25, 2024, 11:00 PM IST

देश को मैसेज देंगे सभी गठबंधन

पटना : लोकसभा चुनाव 2024 में अब बहुत ज्यादा समय नहीं है. चुनाव आयोग मार्च में कभी भी लोकसभा चुनाव का ऐलान करेगा. लेकिन मार्च की शुरुआत में ही बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ने वाली है. 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार का बिगुल फूकेंगे तो दूसरी तरफ 3 मार्च को इंडिया गठबंधन के लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव, लालू के साथ पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से बिगुल बजाएंगे. दोनों तरफ से बिहार के लोकसभा की 40 सीटों को साधने की तो कोशिश होगी ही, पूरे देश को एक मैसेज देने की भी कोशिश की जाएगी.

नीतीश और मोदी की रैली: बिहार में ही इंडिया गठबंधन की नींव रखी गई थी. नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट करने का अभियान पटना से ही शुरू किया था. लेकिन नीतीश कुमार के एनडीए में आने के बाद बिहार में और पूरे देश में इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. ऐसे तो कांग्रेस ने आप और समाजवादी पार्टी से समझौता किया है. बिहार में इंडिया गठबंधन में राजद कांग्रेस वामपंथी दल भी शामिल हैं.

राहुल के साथ तेजस्वी भरेंगे हुंकार: सरकार से बाहर निकालने के बाद तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. 17 महीने के अपने कामकाज को गिनाने में लगे हैं. जिसमें शिक्षकों की बहाली का सबसे बड़ा मुद्दा उठा रहे हैं. बिहार का भविष्य बनाने का वादा भी कर रहे हैं. जन विश्वास यात्रा के बाद 3 मार्च को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में जन विश्वास रैली करेंगे. इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. इसमें लालू प्रसाद यादव, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव तो रहेंगे ही साथ ही सीताराम येचुरी, डी राजा सरीखे नेता भी रहेंगे.

ताकत दिखाने की कोशिश करेंगे दल : इंडिया गठबंधन 3 मार्च को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश भी करेगा. पूरे देश को एक मैसेज देने की भी कोशिश होगी. एक तरह से इंडिया गठबंधन की ओर से 3 मार्च को लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका जाएगा. बिहार के 40 सीटों पर अपनी दावेदारी ठोकी जाएगी. लेकिन उससे एक दिन पहले 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार के साथ औरंगाबाद और बेगूसराय में जनसभा का संबोधित करेंगे और पूरे देश को एक मैसेज देने की कोशिश करेंगे. प्रधानमंत्री बिहार को कई तोहफा भी देंगे जिसमें गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का शिलान्यास, बिहार के पहले सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का शिलान्यास और दरभंगा एम्स का शिलान्यास भी शामिल है. तो वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. पीएम मोदी अपनी गारंटी और नीतीश कुमार शिक्षक बहाली से लेकर जातीय जनगणना का जिक्र भी कर सकते हैं.

देश को मैसेज देंगे सभी गठबंधन : 2019 में नीतीश कुमार एनडीए में थे उस समय एनडीए को 40 में से 39 सीट जीत मिली थी. 17 बीजेपी को 16 जदयू को और छह लोजपा को जीत मिली थी. कांग्रेस को एक सीट मिली थी और राजद का खाता तक नहीं खुला था. इस बार नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार बिहार उत्तर प्रदेश मिलाकर 120 सीट जीतने की बात कर रहे हैं. तो बिहार की 40 सीट महत्वपूर्ण है. राजनीतिक विशेषज्ञ प्रोफेसर अजय झा का कहना है कि ''यह दिलचस्प है क्योंकि इंडिया गठबंधन की नींव बिहार में ही नीतीश कुमार ने रखी थी अब नीतीश कुमार अलग हो गए हैं. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में फिर से NDA की सरकार बनने के बाद पहली रैली करने जा रहे हैं. नीतीश कुमार के साथ नरेंद्र मोदी पूरे देश को एक मैसेज देंगे.''

40 सीट को जीतने की चुनौती : 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से राजद एक भी सीट जीत नहीं पाई थी. विधानसभा चुनाव 2020 में भले ही राजद सबसे बड़ी पार्टी हो गई, लेकिन 2019 में तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत लगाई थी. अब एक बार फिर से पूरी ताकत लगाने जा रहे हैं. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमदका कहना है कि ''जन विश्वास यात्रा में जबरदस्त समर्थन तेजस्वी यादव को मिल रहा है. 3 मार्च को ऐतिहासिक गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ेगी. इंडिया गठबंधन के दिग्गज अपनी ताकत दिखाएंगे और पूरे देश को मैसेज देंगे.''

पीएम देंगे बिहार को तोहफा : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अनुसार प्रधानमंत्री का 2 मार्च को औरंगाबाद और बेगूसराय में कार्यक्रम होगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है. लेकिन प्रधानमंत्री के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे दौरे पर सबकी नजर रहेगी कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए कोई बड़ी घोषणा करते हैं या नहीं. ऐसे में प्रधानमंत्री बिहार को कई तोहफा देंगे जिसमें-

  • औरंगाबाद के अहमद से दरभंगा तक बनने वाले पहले सिक्स लेन एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे.
  • दरभंगा में बनने वाले एम्स का भी शिलान्यास करेंगे.
  • गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का उद्घाटन और नए पुल का शिलान्यास भी करेंगे.
  • इसके अलावा कई एन एच की परियोजना का उद्घाटन शिलान्यास भी करेंगे.
  • प्रधानमंत्री अपनी गारंटी का भी चर्चा करेंगे.
  • नीतीश कुमार बिहार में दिए जा रहे नौकरी रोजगार के साथ जातीय गणना के आधार पर बढ़ाए गए आरक्षण सीमा की चर्चा करेंगे.
  • गरीबों के लिए चलाई जा रही योजना जिसमें 94 लाख परिवार को 2 लाख देने का जो फैसला हुआ है और बिहार में सात निश्चय 2 की योजना का भी चर्चा करेंगे.

तेजस्वी भी गिनाएंगे महागठबंधन सरकार की उपलब्धि : तेजस्वी करेंगे 17 महीने के काम की चर्चा- दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बिहार में 17 महीने के कामकाज की चर्चा करेंगे. शिक्षक बहाली जातीय गणना और आरक्षण की भी चर्चा करेंगे. नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर भी जनता के बीच अपनी बात रखेंगे. राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री मोदी को घेरने की कोशिश करेंगे.

विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन? : प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दिसंबर से ही बन रहा है. जनवरी में भी कई डेट अनाउंस किया गया. लेकिन नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने और सरकार बनाने के बाद अब जाकर लोकसभा चुनाव से पहले कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे तो पूरे देश में इंडिया गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एक उम्मीदवार देने की बात शुरुआत में कर रहा था, लेकिन बिहार में ही उसे बड़ा झटका लगा है. ऐसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कुछ राज्यों में समाजवादी पार्टी और आप से समझौता हुआ है.

INDIA से आगे चल रहा NDA : महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच समझौता हो जाए इस मामले में एनडीए से इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है. लेकिन एनडीए में नरेंद्र मोदी के रूप में चेहरा तय है और नरेंद्र मोदी के चेहरे पर एनडीए चुनाव लड़ने वाला है. इस मामले में इंडिया गठबंधन पीछे है. ऐसे में दो और तीन मार्च एनडीए और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details