जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में सभी 25 सीटों पर मतदान हो चुका है. इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानों के बाउंसर फेंके. कई बार बयानबाजी में हल्के शब्दों का भी प्रयोग हुआ. इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा के नेताओं के खिलाफ 21 शिकायतें चुनाव आयोग को दी हैं. इनमें प्रदेश के मंत्रियों और अधिकारियों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के खिलाफ शिकायत दी गई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इन सभी शिकायतों की एक सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
'चुनाव आयोग सो रहा है' :कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट की है. इस पोस्ट में कांग्रेस द्वारा भाजपा नेताओं व प्रदेश के अधिकारियों के खिलाफ चुनाव आयोग को दी गई सूची भी शेयर की है. इस पोस्ट में डोटासरा ने लिखा, 'माननीय चुनाव आयोग. राजस्थान कांग्रेस ने 21 शिकायतें दर्ज करवाई है. एक को भी नोटिस नहीं. अब तक कोई कार्रवाई नहीं. चुनाव आयोग सो रहा है या अपना दायित्व भूल गया है.
पढ़ें: प्रत्याशियों का भाग्य EVM में कैद, क्या भाजपा की लगेगी हैट्रिक या कांग्रेस का खुलेगा खाता ?
किसके खिलाफ क्या शिकायत : डोटासरा द्वारा साझा की गई सूची के अनुसार, कांग्रेस ने राज्य क्रीड़ा परिषद के खिलाफ चुनाव आयोग को आईपीएल मैचों के फ्री पास दिए जाने की शिकायत की. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ सफाई कर्मचारियों को आईपीएल के फ्री पास दिए जाने की शिकायत की. संतोष अहलावत के खिलाफ राजकीय कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की. इसके साथ ही मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप लगाते हुए भी शिकायत दी गई है. इन सभी शिकायतों पर कोई एक्शन नहीं हुआ है.