रायपुर: दूसरे चरण के मतदान में वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कांकेर से लेकर राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर जमकर वोटिंग हुई. भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों ने घर से निकलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 72 फीसदी का जो आंकड़ा फिलहाल सामने आया है वो अभी और बढ़ेगा. वोटिंग के बाद कांग्रेस की ओर से दावा किया गया है कि छत्तीसगढ़ में जीत कांग्रेस की ही होगी. कांग्रेस का कहना है कि रिकार्ड मतदान ये साबित करता है कि वोटरों ने सरकार के खिलाफ मतदान किया है.
जीत का दम, विरोधियों पर तंज:भूपेश बघेल के साथ धक्का मुक्की किए जाने के आरोपों पर कांग्रेस ने कहा कि भूपेश बघेल का स्वभाव सभी लोग जानते हैं. वो किसी से भी धक्का मुक्की नहीं कर सकते. सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसी हरकतें करते हैं. कांग्रेस का स्वभाव अलग है.