उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी का कांग्रेस पर तंज, बोले-दादी से लेकर पोते तक छह दशक से लगा रहे गरीबी हटाओ का नारा, लेकिन गरीबी जस की तस - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विभाजनकारी है. सीएम ने मेरठ में रोड शो भी किया. वहीं उन्होंने अमरोहा में जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की जीत के दावे करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली.

sdf
hfds

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 23, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 7:14 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर में कहा कि कांग्रेस की मानसिकता विभाजनकारी है.

गोरखपुर : हनुमान जयंती पर गोरखनाथ मंदिर में मंगलवार को पूजन अर्चन करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश की राजनीति और विरोधियों पर जमकर हमला बोल. उन्होंने कहा कि पहली बार देश के अंदर 'पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस' पीएम मोदी के कारण आया है. इसका सर्वाधिक लाभ गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिला है. कांग्रेस, सपा व अन्य कई दलों का इंडी गठबंधन मोदी की जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की उपलब्धियों से बौखलाहट में है. इसी बौखलाहट के चलते कांग्रेस, सपा और उसके सहयोगी दल चुनाव में सामाजिक वैमनस्यता फैलाने की विभाजनकारी राजनीति पर आमादा हैं. जनता इनके मंसूबे को जानती है. इन्हें डकैती डालने की छूट नहीं देगी.

गरीबी हटाओ के नाम पर लोगों को धोखा दिया

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने 1970 के दशक में गरीबी हटाओ का नारा दिया था लेकिन, छह दशक से अधिक शासन करने के बावजूद वह कभी गरीबी हटा नहीं पाई. 'दादी से लेकर पोते तक' इसी नारे से देश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सही मायने में अगर देखा जाए तो गरीबी हटाने और गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ईमानदारी से, बिना भेदभाव हर व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दस वर्ष के कार्यकाल में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उबरकर खुशहाल जीवन जी रहे हैं.

भाजपा सरकार में मिला मकान और राशन

योगी ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में चार करोड़ गरीब परिवारों को मकान मिला और अगले पांच साल में तीन करोड़ और लोगों को मकान देने का लक्ष्य भाजपा के संकल्प पत्र में है. मोदी के शासन में गरीब कल्याण के कार्यों की एक लंबी श्रृंखला है. इसमें बारह करोड़ घरों में शौचालय बने, 50 करोड़ लोगों के जनधन एकाउंट खोले गए, 80 करोड़ लोगों को चार साल से मुफ्त राशन, 60 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा का कवर, 10 करोड़ गरीबों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि का लाभ मिला है.

कांग्रेस के कुशासन में बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे लोग

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों तक देश के अंदर सबसे अधिक समय तक कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने राज किया लेकिन उसके कुशासन के चलते करोडों लोग मकान, बिजली, नल, इलाज की सुविधा, शौचालय, रसोई गैस जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहे. गरीबों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखने का दोषी कोई और नहीं, कांग्रेस और उसके पार्टनर हैं. जबकि इन करोड़ों वंचितों के जीवन में खुशहाली लाने वाले पीएम मोदी हैं. आज भी मोदी अपने भाषण में इस बात को कहते हैं कि जनता को जो सबकुछ मिला है इसका श्रेय मुझे नहीं, जनता जनार्दन को है. क्योंकि, जनता जनार्दन ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार की कीमत को समझा है. अपने वोट को सही जगह दिया तो उसका लाभ सही तरीके से मिल रहा है.

कहा- विभाजनकारी राजनीति कर रहा इंडी गठबंधन

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस, सपा और समूचे इंडी गठबंधन पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया. कहा कि इस तरह की राजनीति करके इंडी गठबंधन देश के साथ धोखा और गद्दारी कर रहा है. सवाल उठाया कि जब कांग्रेस का परिवार सुपर पीएम था तो उस समय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने किसके इशारे पर कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमान का है. कहा कि कांग्रेस आज देश को मुसलमान और गैर मुसलमान के नाम पर अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक के नाम पर बांटना चाहती है. यह देश 1947 में विभाजन की त्रासदी को देख चुका है और कांग्रेस की मंशा कभी पूरी नहीं होगी.

माताओं-बहनों के जेवर पर भी कांग्रेस की कुदृष्टि

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह लोग गरीबी तो नहीं हटा पाए लेकिन जिन्होंने अपनी मेहनत से मकान बनाए हैं, जमीन का प्लॉट लिया है, माताओं- बहनों ने अपने लिए जेवर बनाए हैं, कांग्रेस की कुदृष्टि उस पर पड़ी हुई है. कांग्रेस धार्मिक स्थलों की संपत्ति पर, बहन-बेटियों, माताओं की संपत्ति पर, लोगों द्वारा परिश्रम से अर्जित संपत्ति पर डकैती डालने की कुचेष्ठा कर रही है. देश की जनता लोकतंत्र में जनार्दन का स्वरूप है. वह कांग्रेस की विभाजनकारी मानसिकता को समझती है और उन्हें देश के नागरिकों की संपत्ति पर डकैती डालने की छूट नहीं देगी.

सपा की सरकार में हुए खाद्यान्न घोटाले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ लोग परिवार के नाम पर भारत की राजनीति को अपने बपौती मानकर चलते थे. जब भी अवसर मिला इन्होंने राष्ट्रीय हितों की अपूरणीय क्षति की. गरीब कल्याणकारी योजना में डकैती डालने कार्य किया. कौन नहीं जानता है कि समाजवादी पार्टी के सरकार के अंदर खाद्यान्न घोटाले हुए थे. दर्जन भर जिलों में आज भी सीबीआई जांच चल रही है. इनसे जुड़े लोग गरीबों के राशन खा जाते थे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ई-पॉश मशीन से राशन वितरण होता है. हम पूर्ण विश्वास के साथ जनता जनार्दन के आशीर्वाद से फिर एक बार मोदी सरकार तथा अबकी बार 400 के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे.

सीएम ने मेरठ में रोड शो भी किया.

मेरठ में योगी ने किया रोड शो, जमकर हुई पुष्पवर्षा

मेरठ में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया. इस दौरान उनका शहर में जगह-जगह स्वागत हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ से अरुण गोविल को इस बार प्रत्याशी बनाया है. अरुण गोविल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब शहर की सड़कों पर से गुजरे तो लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. उन पर पुष्प वर्षा की गई. वहीं जगह-जगह तोरण द्वार भी लगाए गए थे. सीएम योगी का रोड शो दिल्ली चुंगी से शुरू हुआ और शारदा रोड,वैली बाजार, सर्राफा चौक,बाजार,कबाड़ी बाजार होते हुए खैर नगर के चौपले पर सम्पन हुआ.

बागपत में सीएम योगी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.

बागपत में सीएम योगी बोले- नल चलेगा तो फूल मजबूत होगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सांगवान के पक्ष मे विजय संकल्प रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान आरएलड़ी प्रमुख जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारु चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां पर लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में हम सब एनडीए के प्रत्याशी डॉ. राजकुमार सांगवान के पक्ष में अपील करने आए हैं. जयंत चौधरी ने डॉ. सांगवान को यहां प्रत्याशी बनाकर बड़ी मजबूती प्रदान की है. पिछले 6 दशक से लगातार आपकी सेवा में लगकर जो कार्य किए थे, जो समर्पण था उसके कारण जयंत चौधरी जी ने उन्हें प्रत्याशी बनाकर एक सामान्य कार्यकर्ता का सम्मान किया है. मैं जयंत चौधरी को ह्रदय से सम्मान देते हुए सबका आपका आभार प्रकट करता हूं. कहा कि जब चौधरी चरण सिंह साहब का नाम भारत रत्न के लिए आगे आया तो ह्रदय गदगद हो गया. भारत की राजनीति में किसानों को नजरअंदाज करके अब कोई राजनीति नही कर पाएगा. आज तो वैसे भी हनुमान जयंती है, बागपत वासियों को मैं बधाई देता हूं.

कहा कि एक तरफ भाजपा-रालोद का गठबंधन है दूसरी तरफ कांग्रेस, सपा और अलग-अलग धड़ों में बंटे वे दल हैं जो एक दूसरे से ही लड़ रहे हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में दो बात नज़र आती है. देश के संविधान को ये खतरे में डालना चाहता है. क्या ये देश तालिबानी शासन को स्वीकार करेगा.

अमरोहा में बोले सीएम योगी- अब देश में कहीं पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान को सफाई देनी पड़ती है

लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अमरोहा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. सियासी दलों के बड़े नेताओं ने प्रचार में ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अमरोहा पहुंचे. रहरा में प्रकाश वीर शास्त्री कॉलेज के मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताते हुए विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले में चौथी बार भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के लिए जनसभा को संबोधित किया. कहा कि पहले चरण के मतदान में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा. मोदी ने देश में सुरक्षा का माहौल पैदा किया. साल 2014 से पहले आंतकी घटनाएं होती थीं. इससे लोग सहमे रहते थे. भाजपा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया. इसी के साथ आतंकवाद का भी सफाया हो गया.

सीएम ने कहा कि आज हालात ऐसे हैं कि भारत में कहीं भी पटाखा फूटता है तो पाकिस्तान को सफाई देनी पड़ती है कि इसमें उसका रोल नहीं है. सपा अपराधियों का साथ देती रही. अयोध्या और काशी में मंदिरों को तोड़ा गया. सपा इसमें शामिल रहे लोगों के मुकदमे वापस लेती रही. अमरोहा विकास के पथ पर है. कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया लेकिन गरीबी नहीं हटी.

यह भी पढ़ें :मोदी की रैली के दूसरे दिन अलीगढ़ में अखिलेश-मायावती की जनसभा आज, मेरठ भी जाएंगे दोनों, सीएम योगी निकालेंगे रोड शो

प्रेमानंद महाराज के गांव पहुंचते ही सुनाई देने लगती है राधा नाम की गूंज, बचपन के साथी बोले- आधी रात को छोड़ा था घर

Last Updated : Apr 23, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details