उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में आज 2 चुनावी सभा करेंगे सीएम योगी, नानौता और बड़गांव में लोगों को करेंगे संबोधित - CM Yogi election meetings - CM YOGI ELECTION MEETINGS

सहारनपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कयास लगाए जा रहे है कि सीएम योगी सहारनपुर में रूठे राजपूत समाज को मनाने आ रहे हैं.

े्पि
ि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 12:26 PM IST

सहारनपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सहारनपुर आ रहे हैं. यहां वे कैराना और सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. कयास है कि सीएम योगी कैराना और सहारनपुर में रूठे राजपूत समाज को मनाने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री कैराना लोकसभा क्षेत्र के कस्बा गंगोह और लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर के बड़गांव में चुनावी सभा करेंगे. सीएम योगी सभी वर्गों को साधने के साथ भाजपा से नाराज चल रहे राजपूत समाज को भी साधेंगे. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी अपने समाज को साधने के लिए बेहट क्षेत्र में चुनावी जनसभा कर चुके हैं.

बता दें कि पिछले दिनों से पश्चमी उत्तर प्रदेश में राजपूत समाज भाजपा से नाराजगी जता रहा है. इसको लेकर 7 अप्रैल को कस्बा नानौता में राजपूत समाज ने स्वाभिमान महाकुंभ का आयोजन कर सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. महापंचायत के माध्यम से राजपूत समाज के संगठनों ने भाजपा के खिलाफ मतदान करने का ऐलान किया था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूर्ण सिंह के नेतृत्व में कहा गया कि जो पार्टी भाजपा को लोकसभा चुनाव से हराएगी राजपूत समाज उसी दल के पक्ष में मतदान करेगा.

इसे भी पढ़े-मेरठ में गरजे सीएम योगी, बोले-एक दुर्दांत माफिया को ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई - Lok Sabha Election

राजपूत समाज के इस बड़े ऐलान के बाद भाजपा खेमे में खलबली मच गई. इसके चलते भाजपा से जुड़े क्षेत्रीय समाज के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता राजपूत समाज को मनाने सहारनपुर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी सहारनपुर और कैराना लोकसभा क्षेत्रों में दो रैलियां करेंगे.

मुख्यमंत्री करीब 12:25 बजे कस्बा गंगोह में आयोजित जनसभा स्थल पहुंचेंगे, जहां वे कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके बाद सीएम योगी सहारनपुर लोकसभा क्षेत्र के बड़गांव में चुनावी सभा करेंगे. करीब 2 बजे सीएम योगी बड़गांव में आयोजित सभा स्थल पहुचेंगे. बड़गांव इलाका राजपूत बाहुल्य क्षेत्र है. यही वजह है, कि सीएम योगी की रैली बड़गांव में आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़े-रामपुर के रण में सीएम योगी; कहा- 2014 के बाद भारत के पासपोर्ट का दुनिया में बढ़ा सम्मान, ऐसा मोदी जी के कारण संभव हुआ - Lok Sabha Election

ABOUT THE AUTHOR

...view details