नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो नालंदाःसीएम नीतीश कुमार के रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. निश्चय रथपर सवार सीएम जब सड़क से गुजर रहे थे लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे थे. सड़क के दोनों ओर मौजूद NDA समर्थक पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर रहे थे. सीएम ने भी हाथ हिलाकर लोगों का स्वागत स्वीकार किया और उनका अभिवादन किया.
NDA कार्यकर्ताओं ने किया स्वागतः रोड शो के पहले NDA कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के देवीसराय चौक पर सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया.इस दौरान नवनिर्मित फ्लाई ओवर और JCB पर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर फूलों की बारिश की और फिर से एक बार मोदी सरकार के नारे लगाए.
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो नीतीश की झलक पाने को बेताब दिखे लोगःसीएम नीतीश कुमार का निश्चय रथ जब सड़क से गुजरने लगा तो लोग उनकी एक झलक पाने के लिए टूट पड़े. सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम लगातार मोदी जिंदाबाद और नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहा था. लोगों का समर्थन देक गदगद हुए सीएम नीतीश कुमार भी निश्चय रथ के अंदर से निकलकर छत पर आ गये और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
नालंदा में सीएम नीतीश का रोड शो गाजे-बाजे के साथ पधारे समर्थकः इस दौरान जिले के अलग-अलग इलाकों से भी NDA नेता और कार्यकर्ता आए हुए थे. कई लोग तो गाजे-बाजे के साथ रोड शो में पधारे और नीतीश कुमार के रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान बीजेपी की महिला मोर्चा ने भी सीएम का स्वागत किया. सीएम के साथ जिला प्रभारी मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा भी रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद सीएम नवादा में चुनावी सभा के लिए रवाना हो गये.
नालंदा में जीत के चौके की तैयारीःनालंदा लोकसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा है. 2009, 2014 और 2019 में जीत दर्ज जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार हैट्रिक लगा चुके हैं और अब जीत का चौका लगाने की तैयारी में हैं. वहीं इस बार महागठबंधन ने यहां से सीपीआईएमल के संदीप सौरभ को अपना कैंडिडेट बनाया है.
ये भी पढ़ेंःजदयू की VIP सीट नालंदा से तीन बार सांसद रहे हैं कौशलेंद्र कुमार, क्या इसबार फिर से मिलेगा मौका?
ये भी पढ़ेंःतीसरी बार जीते मोदी तो खत्म हो जाएगा संविधान, नालंदा में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साधा केंद्र पर निशाना - LOK SABHA ELECTION 2024