राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल ने प्रदेश की जनता का पहले फेज के वोटिंग पर जताया आभार, कहा राजस्थान जीत की लगाएगा हैट्रिक - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार देर रात वीडियो जारी कर 12 सीटों पर मतदान करने पर जनता का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाएगा.

पहले फेज के वोटिंग पर जताया आभार
पहले फेज के वोटिंग पर जताया आभार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 20, 2024, 8:06 AM IST

पहले फेज के वोटिंग पर जताया आभार

जयपुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. हालांकि 2019 की तुलना में 2024 में मतदान प्रतिशत कम रहा, पिछली बार 2019 में 64.68 फीसदी के करीब रहा जबकि इस बार 57.87 फीसदी के करीब है. प्रदेश में पहले चरण के शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की जनता का आभार जताया है. सीएम ने कहा कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाने के लिए आगे बढ़ रहा है, 2024 के चुनाव में प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर कमल खिलेगा.

राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाएगा :मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 12 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि प्रदेश में उत्साह और उमंग का माहौल है और निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान जीत की हैट्रिक लगाएगा और एक बार फिर वर्ष 2014 और 2019 के इतिहास को दोहराते हुए प्रदेश की सभी 25 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल होगी.

पढ़ें: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के 114 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद, 57.87 प्रतिशत हुआ मतदान - Rajasthan Lok Sabha Elction 2024

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की डबल इंजन की सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाओं के साथ विकास कार्यों के माध्यम से विश्वास कायम किया है. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ जो अन्याय किया है, उसे जनता भूली नहीं है. प्रदेश की युवा, किसान, गरीब और नारी शक्ति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मजबूती प्रदान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details