बरेली/हमीरपुर : जिले में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए आंवला लोकसभा के बीजेपी के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में वोट करने की अपील की. इतना ही नहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब अखिलेश यादव का बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह पार्टी का अध्यक्ष बनेगा और अगर राहुल गांधी की शादी हो गई, तो उनका बेटा पार्टी का नेता बनेगा वरना प्रियंका गांधी का बेटा.
बरेली की आंवला लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार धर्मेंद्र कश्यप के पक्ष में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लिया. जहां उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में वन जिला, वन माफिया चलता था और अंधेरा होने से पहले घर वाले कहते थे कि बच्चों जल्दी आओ. लेकिन, अब रात के 12:00 भी बिटिया आइसक्रीम खाकर लौट आती है आराम से.
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि जब सपा सरकार में लोकसभा आयोग से लिस्ट निकलती थी, तो उसमें एक ही बिरादरी के लोगों के नाम होते थे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक ही परिवार के पांच लोग चुनाव लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं समाजवादी पार्टी ने यादव बिरादरी को भी ठग लिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि जो सबसे पीछे बैठा व्यक्ति है उससे पूछो कि भारतीय जनता पार्टी का अगला जिलाध्यक्ष कौन होगा? अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और किसी रिक्शे वाले से पूछो कि समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा तो वह बता देगा कि अखिलेश जब बूढ़े हो जाएंगे और उनका लड़का जवान हो जाएगा तो वह प्रदेश अध्यक्ष बन जाएगा.
चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर सरकारी नौकरी में होते तो अब केवल 6 साल बचते उनके बाद रिटायरमेंट होने में. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि शरद पवार अपनी बेटी को स्थापित करने में लगे हैं और अखिलेश यादव अपनी छोटी बेटी को स्थापित करने में अभी से लग गए हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी में जो सबसे पीछे बैठा आदमी है वह बूथ अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष भी हो जाएगा. यह सब की पार्टी है.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से लड़ाई में नहीं है. जनता ने नकार दिया है. यहां प्रचंड बहुमत से जीतेंगे और यह जीत प्रचंड बहुमत से होगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटें जीत रहे हैं और विपक्ष कहीं भी लड़ाई में नहीं है. विपक्ष हताश है. राहुल और अखिलेश यादव की जोड़ी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इस बार सुपर फ्लॉप शो होगी.