लखनऊ: रायबरेली सीट इस बार सोनिया गांधी के लड़ने की कम होती संभावनाओं के चलते भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गई है. लंबे समय से गांधी परिवार का इसी पर कब्जा रहा है. भाजपा अब इस सीट को अपने हाथ में लेना चाहती है. लेकिन, भाजपा के सामने पशोपेश की स्थितियां हैं कि यहां ठाकुर या ब्राह्मण किस उम्मीदवार को उतारा जाए. अगर उम्मीदवारों की बात की जाए तो मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के लिए पूर्व एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, वर्तमान में रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी का नाम भी सामने आ रहा है. यही नहीं अगर सियासी सूत्रों की बात मानें तो भारतीय जनता पार्टी संगठन समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक मनोज पांडे पर भी डोरे डाल रही है. मनोज पांडेय रायबरेली में मजबूत ब्राह्मण नेता हैं. जिन पर भाजपा दांव आजमा सकती है.
सोनिया गांधी के बारे में अलग-अलग तरह की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस का एक धड़ा कह रहा है कि सोनिया गांधी बीमार होने की वजह से इस बार रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ सकेंगी, जबकि दूसरी ओर से कहा जा रहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी ने केरल में वायानाड का रास्ता पकड़ा है, वैसे ही सोनिया गांधी भी इस बार तेलंगाना की किसी आसान सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की पैनी नजर रायबरेली की सीट पर लगी हुई है. सोनिया गांधी लगातार इस सीट पर मजबूत जीत दर्ज करती चली आ रही हैं. 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी की लहर के बावजूद रायबरेली सीट को भाजपा नहीं जीत सकी. लेकिन, 2024 में इस रिकार्ड को भाजपा तोड़ना चाहती है.
इन चेहरों पर रहेगी नजर
सपा के मनोज पांडेय पर भाजपा की नजर
रायबरेली सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी की नजर ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय पर है. मनोज पांडे के बारे में भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी उनको रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ना मनोज पांडे के लिए विन सिचुएशन होगा. अगर वे लोकसभा चुनाव हार भी गए तो ऊंचाहार विधानसभा से होने वाले उपचुनाव में भी दोबारा विधायक पद पर भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर जीत सकते हैं. इसी गणित को लेकर भाजपा उन पर गांव खेल सकती है.
डॉ सुधांशु त्रिवेदी क्या रायबरेली में देंगे कौशल का परिचय?