नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत घोंडा विधानसभा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय नंबर 2 में मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. गर्मी के चलते वह अपने मत का प्रयोग करने के लिए बढ़-चढ़कर आ रहे हैं. कई मतदाताओं ने देश हित में और एक मजबूत सरकार देने के लिए वोट करने की बात कही. जो उनके हित की बात करें उसके लिए वोट करने की अपील भी की.
वहीं, भाजपा के उत्तर पूर्वी लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं प्रत्याशी मनोज तिवारी भी अपना मतदान करने यमुना विहार के बूथ पर निकले. मतदान के लिए जाने से पहले उन्होंने अपने घर पर मां विंध्यवासिनी की पूजा की मां कालका की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि उनके सामने कन्हैया कुमार का कोई चुनौती नहीं हैं. कन्हैया कुमार कांग्रेस के लिए चुनौती हैं. कन्हैया कुमार के आते ही कांग्रेस खंड-खंड हो गई. कांग्रेस के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अरविंद सिंह लवली ने कहा कि इंदिरा जी कहती थी कतरा-कतरा देश के नाम और इस बार हमारी पार्टी ने जो प्रत्याशी दिया है वह कहता है भारत तेरे टुकड़े होंगे.
तिवारी ने कहा कि इस बार हमें अपनी जीत के अंतर को बढ़ाना है. पिछली बार पौने चार लाख वोटो से जीते थे इस बार जीत के अंतर को 5 लाख के पार पहुंचना है. हम मतदाताओं को बूथ पर मतदान करने के लिए निकाल रहे हैं. सुबह 5:00 बजे से ही हमारे लोग एक-एक वोट ईवीएम में डलवाने के लिए लग गए हैं. हर वोट ईवीएम में पढ़ना चाहिए. कोई वोट बाकी ना रह जाए. यह देश का चुनाव है. देश भारत माता की जय बोलने वालों के साथ है. सेना की जय बोलने वालों के साथ है. सेना को गाली देने वालों और भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वालों के साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें :उत्तर-पूर्वी दिल्ली LIVE Update...मतदान जारी, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में 9 बेज तक 10.15 फीसदी मतदान