लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बुलंदशहर से टिकट फाइनल होने पर मीडिया से बात करते भाजपा सांसद डॉ. भोला सिंह. बुलंदशहर: लोकसभा चुनाव में एक बार फिर डॉ. भोला सिंह भाजपा के बुलंदशहर सुरक्षित सीट से उम्मीदवार होंगे. सांसद ने कहा कि पिछले दो बार के कार्यकाल में जिले में विकास व आमजन के लिए काम किया, जिसे आगे भी करूंगा.
पिछले कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना कराई. इस कॉलेज में इस शैक्षिक सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. इसके अलावा बुलंदशहर से मेरठ व अलीगढ़ से गाजियाबाद नेशनल हाईवे का निर्माण कराया. जिले के श्रमिकों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा चिकित्सालय की
स्वीकृति करा दी है, जिसके निर्माण के लिए जमीन मिल गई है.
जिले के खिलाड़ियों के लिए इनडोर स्टेडियम का निर्माण भी कराया जा रहा है. उन्होंने आगे की योजनाओं को लेकर बताया कि बुलंदशहर शहर में जाम की समस्या है. इससे निजात के लिए रिंग रोड के निर्माण पर जोर दिया जाएगा.
इसके अलावा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए अवंतिका कॉरिडोर का निर्माण कराया जाएगा. इससे क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा. साथ ही विकास होगा. इसके अलावा बुलंदशहर से दिल्ली तक रैपिड या मेट्रो ट्रेन के संचालन का भी प्रयास किया जाएगा. इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी.
भाजपा ने लगातार तीसरी बार बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भोला सिंह पर भरोसा जताते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी रहे भोला सिंह भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं.
सांसद भोला सिंह वर्ष 2014 से पहले रालोद में थे. लेकिन, फिर भाजपा में आ गए. 2014 में बुलंदशहर सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में भोला सिंह ने बसपा प्रत्याशी प्रदीप को हराया था. 2019 में बसपा प्रत्याशी योगेश वर्मा को हराया.
ये भी पढ़ेंः BJP की पहली लिस्ट; यूपी में 51 उम्मीदवार उतारे: मोदी वाराणसी, हेमा मालिनी मथुरा, स्मृति ईरानी अमेठी से लड़ेंगी