लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में अपनी 2 और संसदीय सीटों पर टिकट घोषित किए हैं. देवरिया और फिरोजाबाद सीट पर दोनों वर्तमान सांसदों का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. देवरिया से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति त्रिपाठी को किनारे करके शशांक मणि त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. दूसरी ओर फिरोजाबाद में भी वर्तमान सांसद चंद्रसेन जादौन का टिकट बीजेपी ने काट दिया. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी ने यहां ठाकुर विश्वदीप सिंह को मैदान में उतारा है.
भारतीय जनता पार्टी ने इन 2 लोकसभा सीट के अलावा यूपी में चार विधानसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उप चुनाव के लिए भी टिकट घोषित कर दिया है. बीजेपी ने सबसे अधिक लखनऊ पूर्व क्षेत्र में चौंकाया है. यहां भारतीय जनता पार्टी ने आशुतोष टंडन की मृत्यु के बाद उनके भाई अमित टंडन को दरकिनार करते हुए भाजपा अवध क्षेत्र के कोषाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव को टिकट दिया है.
गोंडा की गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से लखनऊ विश्वविद्यालय झारखंड के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व विधायक शैलेश सिंह शैलू को टिकट दिया है. दुद्धी विधानसभा क्षेत्र से श्रवण गोंड को टिकट दिया गया है. शाहजहांपुर की ददरौल सीट से अरविंद सिंह को टिकट दिया गया है. भाजपा एमएलए मानवेंद्र सिंह के निधन से सीट खाली हुई थी.