बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपौल में 62.40 फीसदी हुई वोटिंग, अब प्रत्याशियों को 4 जून का इंतजार, जब खुलेगा EVM का पिटारा - Voting In Supaul - VOTING IN SUPAUL

SUPAUL LOK SABHA SEAT: तीसरे चरण में बिहार के सुपौल संसदीय क्षेत्र में मतदान खत्म हो गया है. 62.40 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पढ़ें पूरी खबर.

सुपौल लोकसभा सीट
सुपौल लोकसभा सीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 6:40 AM IST

Updated : May 7, 2024, 6:51 PM IST

सुपौल: बिहार की जिन पांच सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया है, उनमें से एक सीट सुपौल भी है. जिला प्रशासन के दुरुस्त तैयारियों के बीच मतदान समाप्त हो गया है. 62.40 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं सरायगढ़ बूथ संख्या 154 पर पीठासीन अधिकारी तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर हर जरूरी कदम उठाए गए थे.

बुजूर्ग मतदाता बनें लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा:छातापुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर कई बुजूर्ग मतदाता मतदान के लिए पहुंचे और लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. माधोपुर पंचायत की 115 वर्षीय नसीमा खातून अपने पुत्र मोती अहमद एवं रफी अहमद के सहारे मतदान केंद्र संख्या 212 पर पहुंची. वोट डालने के बाद उनके चेहरे पर सुकून का भाव दिखा.

Supaul Lok Sabha Voting :

  • सुपौल में शाम 6 बजे तक 62.40 फीसदी हुई वोटिंग
  • सुपौल में शाम 5 बजे तक 58.91 फीसदी वोटिंग
  • सुपौल में दोपहर 3 बजे तक 48.36 फीसदी वोटिंग
  • माधोपुर पंचायत की 115 वर्षीय नसीमा खातून ने डाला वोट
  • सुपौल में 1 बजे तक 38.58 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 11 बजे तक 25.98 प्रतिशत मतदान
  • सुपौल में 9 बजे तक 10.41 प्रतिशत मतदान
  • इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल ने अपने बूथ रायभीर में किया मतदान.
  • एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत ने किया मतदान, दिखाया विक्ट्री साइन
  • सुपौल में प्रिसाइडिंग ऑफिसर की संदिग्ध हालत में मौत. बूथ नंबर-154 पर शैलेन्द्र कुमार की मौत की सूचना है. जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से उनकी जान गई है. सिविल सर्जन डॉ ललन कुमार ठाकुर ने मौत की पुष्टि की है.
  • सुपौल में जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने परिवार के साथ जगजीवन पथ मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर किया मतदान.
  • सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने किया मताधिकार का प्रयोग, बूथ संख्या 160 ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय में डाला वोट, कहा- हमने जलपान से पहले ही मतदान कर दिया है. हमें पूरी उम्मीद है कि हमारा वोट देश को ताकत देगा. हर चरण में एनडीए आगे है.
  • सुपौल लोकसभा चुनाव के तहत सदर प्रखंड क्षेत्र के हिंदी प्राथमिक विद्यालय चैनसिंहपट्टी बूथ संख्या 127 पर पहली बार वोट डाल कर उत्साहित मतदाता.
  • सुपौल में उर्दू मध्य विद्यालय महुआ में कतार में लगे मतदाता
  • सुबह 7 बजे से सुपौल लोकसभा क्षेत्र में मतदान शुरू
  • सुपौल में आदर्श बूथ में टीवी स्क्रीन और डीजे भी लगाया गया है.

बनाये गये 14 चेक पोस्ट: शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को लेकर 12 अंतराष्ट्रीय व अंतर जिला सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाये गये थे, जहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा में मतदान कराने के लिए प्रतिनियुक्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री देकर कल (6 मई) ही बूथों पर भेज दिया गया था.

लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था: लोकसभा क्षेत्र के 1895 मतदान केंद्रों पर 19 लाख 27 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 09 लाख 96 हजार 756 पुरूष, 09 लाख 30 हजार 410 महिला व 41 तृतीय लिंग मतदाता शामिल है. सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में 784 एवं मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र में 161 मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है.

कोसी तटबंध के लिए नाव से रवाना हुई टीम: डीएम कौशल कुमार ने बताया कि "मतदान कर्मियों द्वारा 5192 पोस्टल बैलेट का उपयोग मतदान के लिए किया गया है. जबकि 316 निर्वाचकों द्वारा होम वोटिंग पोस्टल बैलेट द्वारा किया गया है. सोमवार को कोसी तटबंध के भीतर मतदान दल जहां नाव के सहारे रवाना हुए. वहीं तटबंध के बाहर स्थित बूथ के लिए मतदान कर्मी व सुरक्षा बल वाहन से रवाना हुए."

15 हजार 363 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई: एसपी शैशव यादव ने बताया कि जिले में अब तक 15 हजार 363 लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. इस साल अब तक 15039.75 लीटर देसी और 6094.395 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए. कुल 412 प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

"शराब सेवन और तस्करी के मामले में कुल 827 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. 569 किलो गांजा, 26 अवैध हथियार और 34 कारतूस की बरामदगी हुई है."- शैशव यादव, एसपी

चुनाव में लगाये गए 8 हजार मतदान कर्मी: लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने के लिए 215 सेक्टर पदाधिकारी के साथ 08 हजार मतदान कर्मी को चुनाव में लगाया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से 38 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल को लगाया गया है.

नियंत्रण कक्ष की गयी है स्थापना: शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं

शिकायत और जानकारी के लिए फोन नंबर जारी: सुपौल विधानसभा के लिए 06473-22475, निर्मली विधानसभा के लिए 06473-224767, पिपरा विधानसभा के लिए 06473-224763, त्रिवेणीगंज विधानसभा के लिए 06473-224765, छातापुर विधानसभा के लिए 06473-224764 एवं सिंहेश्वर विधानसभा के लिए 06473-224766 दूरभाष संख्या है.

बूथ के लिए नाव की व्यवस्था: लोकसभा क्षेत्र में सदर प्रखंड, सरायगढ भपटियाही, किशनपुर, निर्मली, मरौना और बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 73 बूथ है. जिसमें 33 एक नदी पार कर, 06 दो नदी पार कर और 31 लोकेशन बूथ स्थल है. ऐसे में मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन द्वारा नाव की व्यवस्था की गयी है.

बूथ कर ले जाएंगे कर्मी: नाव पर नाविक व कर्मी तैनात किये गये हैं, जो मतदाताओं को बूथ तक ले जायेगें. मतदान के बाद उन्हें फिर गंतव्य तक छोड़ेंगे. इसके साथ ही धूप से बचने के लिए सभी बूथों पर पंडाल लगाया गया है. वहीं पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है.

पहली बार वोट डालेंगे 71284 हजार मतदाता: सुपौल लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्र में 71 हजार 284 मतदाता पहली बार लोकसभा चुनाव में वोट डालेंगे. इसमें 36 हजार 349 युवा व 32 हजार 736 युवती शामिल हैं.

इंडो- नेपाल की सीमा सील: चुनाव को लेकर भारत नेपाल की सीमा पूरे 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. वहीं सभी सीमा चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीमा की विशेष निगरानी की जा रही है. चुनाव के बाद सात मई की रात के बाद सीमा को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.

सुपौल लोकसभा में जातिगत समीकरण: सुपौल लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा यादव मतदाताओं की तादाद है. इसके बाद मुस्लिम वोटर्स की संख्या हैं. इसके बाद अतिपछड़ा में केवट, धानुक, मल्लाह जाति के मतदाता हैं. इसके बाद दलित वोटरों की संख्या है. वैश्य व सवर्ण जाति के मतदाता समकक्ष हैं.

4 विधानसभा सीट पर जेडीयू का कब्जा: चुनाव में पचपनिया व अतिपछड़ा वोटर्स डिसाइडिंग फैक्टर की भूमिका में रहते हैं. सुपौल लोकसभा में 14 प्रखंड आते हैं. जिनमें छह विधानसभा है. एक-एक विधानसभा पर राजद व बीजेपी का कब्जा है तो चार विधानसभा में जेडीयू का कब्जा है.

इन स्थान पर VIP करेगें वोटिंग:लोकसभा चुनाव के तहत उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव जिला मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय गौरवगढ़, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन कोसी प्रोजेक्ट स्थित ग्रामीण कार्य प्रमंडल विभाग कार्यालय में बने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करेगें. वहीं विधायक अनिरूद्ध यादव अपने गांव चांदपीपर पंचायत भवन, विधायक वीणा भारती अपने गांव डपरखा स्थित मध्य विद्यालय डपरखा एवं विधायक रामविलास कामत अपने सुखपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बालक पश्चिमी भाग में मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

डीएम-एसपी डालेंगे यहां से वोट: इसके अलावे डीएम कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव, डीडीसी सुधीर कुमार एवं एडीएम राशिद कलीम अंसारी जिला मुख्यालय स्थित बवि बालिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बने बूथ पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा सुपौल उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बूथ पर वोट डालेगें.

एनडीए एवं इंडी गठबंधन में है सीधा मुकाबला: इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए बनाम इंडी गठबंधन का दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. एनडीए से जदयू के निर्वतमान सांसद दिलेश्वर कामत चुनावी मैदान में हैं. जो अतिपिछड़ा वर्ग से आते हैं. वहीं इंडी गठबंधन से सिहेंश्वर के राजद विधायक चंद्रहास चौपाल मैदान में हैं. चौपाल दलित समाज से आते हैं.

पढ़ें-क्या दूसरी बार जीत का स्वाद चख पाएगी JDU या RJD दिखाएगी कमाल, जानें सुपौल सीट का इतिहास - Supaul Lok Sabha Seat

Last Updated : May 7, 2024, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details