दुर्ग: तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान होना है. छत्तीसगढ़ के आखिरी चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला दुर्ग में है. प्रचार का धार देने के लिए खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन पहुंचे. पाटन में सभा को संबोधित करते हुए बघेल ने कहा कि इस बार हम डबल मार्जिन से चुनाव जीतने जा रहे हैं. 2023 विधानसभा चुनाव में पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल ने 20 हजार वोटों से जीत दर्ज की थी. कांग्रेस की ओर से बघेल ने दावा किया है कि ''इस बार जनता नाराज है. बीजेपी को डबल मार्जिन से कांग्रेस हराएगी''.
भतीजे को चाचा की चुनौती: दुर्ग लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने विजय बघेल को मैदान में उतारा है. विजय बघेल का मुकाबला कांग्रेस के जमीनी नेता राजेंद्र साहू से है. विजय बघेल जहां मंझे हुए राजनीतिक खिलाड़ी माने जाते हैं वहीं राजेंद्र साहू की ग्रास रुट लेवल पर लोगों में पकड़ मजबूत मानी जाती है. लोगों के उम्मीद थी की विधानसभा चुनाव चुनाव की तरह लोकसभा में भी चाचा भतीजे के बीच मुकाबला होगा.