जयपुर.लोकसभा चुनाव के दौरान अब दोनों सियासी दल बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर बीजेपी के दिग्गज नेता पिछले कई दिनों से राजस्थान में प्रचार की कमान संभाले हुए हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय नेता अब एक के बाद एक लगातार दौरे कर रहे हैं. लोकसभा के महामुकाबले में आज राजस्थान के रण में गृहमंत्री अमित शाह राजस्थान आ रहे हैं . तो वहीं कांग्रेस की स्टार प्रचारक और फायर ब्रांड नेता प्रियंका गांधी भी एक बार फिर आज राजस्थान में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगी.
राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए सभी सियासी दल जमकर पसीना बहा रही हैं. लोकसभा के महामुकाबले में अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी कूद पड़ी हैं. बीजेपी से मुकाबले के लिए गांधी परिवार ने मोर्चा संभाल लिया है. पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. आज प्रियंका गांधी अलवर में पार्टी के प्रत्याशी ललित यादव के पक्ष में रोड शो किया. वहीं प्रियंका गांधी शाम में दौसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारीलाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी. 12 अप्रैल को राहुल गांधी ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ में और जोधपुर के फलोदी में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. तो रविवार 14 अप्रैल को प्रियंका गांधी ने जालौर लोकसभा क्षेत्र के भीनमाल में वैभव गहलोत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया था. बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 6 अप्रैल को कांग्रेस की चुनावी सभा हुई थी. जिसे पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया था. इसी सभा में कांग्रेस का घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' जनता के बीच लॉन्च किया गया था. बीजेपी पिछली बार राजस्थान की 25 में से 25 सीटें जीती थी. इस बार भी बीजेपी मिशन 25 के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. साल 1984 में कांग्रेस ने यहां से क्लीन स्वीप किया था, जिसके बाद से वह सभी सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पाई है.