हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: युवाओं ने कहा- रोजगार-शिक्षा पर काम करें सरकार, इन मुद्दों पर करेंगे मतदान

Lok Sabha Election 2024: अंबाला लोकसभा क्षेत्र के पंचकूला में ईटीवी भारत से बातचीत में युवाओं ने बताया कि मौजूदा सांसद उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरा और किन मुद्दों और मांगों को ध्यान में रखकर वो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2024, 2:20 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024: युवाओं ने कहा- रोजगार-शिक्षा पर काम करें सरकार, इन मुद्दों पर करेंगे मतदान

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव नजदीक है. लिहाजा विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, नेता, मंत्री चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के लिए प्रचार में जुटे हैं. इस बीच जनता ने भी तैयारी कर ली है कि वो किन मुद्दों और किन बातों को ध्यान में रखकर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे. ईटीवी भारत से बातचीत में अंबाला लोकसभा क्षेत्र के पंचकूला के युवाओं ने बताया कि मौजूदा सांसद उनकी उम्मीदों पर कितना खरा उतरा और किन मुद्दों और मांगों को ध्यान में रखकर वो लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करेंगे.

'शिक्षा क्षेत्र में काम करें सरकार': पंचकूला सेक्टर-1 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के छात्र जसविंदर सिंह ने कहा "धर्म की राजनीति के बजाय शिक्षा क्षेत्र के लिए काम किया जाना चाहिए. आईआईएम/आईआईटी स्थापित करने को लेकर प्रचार तो खूब किया जाता है, लेकिन ये कार्य केवल कागजों में ही दबकर रह जाते हैं. पूर्व की सरकारों में रोजगार और शिक्षा पर बात की जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में धर्म की राजनीति का अधिक बोलबाला है."

'3 साल की भर्ती ने फौज की दिलचस्पी घटाई': छात्र शैलेश बिष्ट ने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फौज के लिए 3 साल की अनुबंध भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई, लेकिन इससे युवाओं में फौज में जाने की दिलचस्पी कम हो गई है. यहां तक की फौज का अस्तित्व भी डगमगाया है. युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि खिलाड़ियों और छात्रों को रोजगार प्रदान करने के नए रास्ते खोले जाने चाहिए. डिग्रियां लेकर भी रोजगार नहीं मिलने से युवा परेशानी में हैं."

'रोजगार और महंगाई पर ध्यान दे सरकार': छात्र नवीन ने कहा "सरकार को युवाओं के रोजगार पर ध्यान देना चाहिए. सरकार द्वारा ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्तियां खोली गई थी, जिन्हें पूरा नहीं किया गया है. सरकार को बढ़ती महंगाई पर भी जल्द काबू पाने बारे विचार करना चाहिए, ताकि आम आदमी को दो वक्त की रोटी की चिंता न हो."

'विकास और किसानी बारे गंभीर हो सरकार': छात्र अंकुर ने कहा "वो विकास कार्यों के आधार पर ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. देश में धरना प्रदर्शन होते रहते हैं, क्योंकि एमएसपी के वादे पूरे नहीं किए जाते. सरकार को किसान और किसानी बारे सोचना चाहिए. युवाओं के लिए भी सरकार को कोई खास योजना चलानी चाहिए, ताकि हमें रोजगार मिल सके और भारत के विकास में अहम योगदान दे सके."

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: पहली बार मत का प्रयोग करने वाले युवा जानें किन मुद्दों पर चुनेंगे सरकार

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार के बजट की मंत्रियों ने की तारीफ, विपक्ष ने सरकार को घेरा, कई विभागों में बजट कटौती का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details