लखनऊ : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 2024 के चुनाव के लिए हम लोगों ने तीन दिन से समीक्षा की. चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी हो, इसको लेकर हम लोगों ने बातचीत की है. बहुत अच्छे माहौल में हम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम सबको आश्वस्त कराते हैं निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ चुनाव कराएंगे. सभी राजनीतिक दलों के साथ समान व्यवहार किया जाएगा. सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ हमने बातचीत की है.
मानकों का किया जाए पालन :उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के जो सुझाव आए हैं, उनमें चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का पालन किया जाए. नीचे के अधिकारियों के स्तर पर बेहतर तालमेल होना चाहिए. निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. धनबल बाहुबल का प्रयोग न हो. सभी खर्चे चेकबुक के माध्यम से हों और बड़ी चेकबुक दी जाए. मतदाता सूची के बारे में कहा कि कुछ लोगों के नाम जोड़ने हैं, उन्हें जोड़ा जाना चाहिए. अपार्टमेंट में मतदान केंद्र बनाए जाने चाहिए. मतदान केंद्र में सुविधाएं हों. जागरूकता अभियान चलाया जाए. यूथ वोटर के लिए अभियान हों. ईवीएम के प्रति और विश्वास जगाना चाहिए. रेंडम तरीके से वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की जांच हो.
यूथ वोटर्स पर हमारा फोकस ज्यादा : मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस चुनाव में यूथ वोटर्स पर हमारा फोकस ज्यादा है. प्रदेश में 15.29 करोड़ मतदाता हैं. वोटिंग के लिए 1 लाख 62 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सभी बूथों पर पीने का पानी, टॉयलेट आदि की सुविधा सुनिश्चित होगी. कुछ बूथ महिलाओं से ही संचालित होंगे. कुछ बूथों को दिव्यांगों के द्वारा संचालन सुनिश्चित किया जाएगा. सीनियर सिटीजन को घर से वोट देने की सुविधा दी जाएगी. जिन बूथों पर पोलिंग कम हुई है वहां अधिकारी जाकर अधिक मतदान कराने के गम्भीर प्रयास किए जाएंगे. निष्पक्ष चुनाव हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. हम प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमने तीन एप बनाए हैं. एप के माध्यम से कहीं कोई गड़बड़ी घपला या कोई अन्य समस्या की शिकायत दर्ज कर सकते हैं. वोटर्स हेल्पलाइन एप बनाया गया है. कैंडिडेट्स की जानकारी जानने के लिए भी हेल्पलाइन बनाए गए हैं. कैंडिडेट्स के आपराधिक घटनाओं की जानकारी भी रहेगी उसमें. प्रलोभन मुक्त चुनाव कराने के लिए सेंट्रल फ़ोर्स से कराने का फैसला किया गया है. सबको निर्देश दिए गए हैं. सभी जिलों में चेक पोस्ट बनाए जाएंगे. सभी राज्यीय सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर चेक पोस्ट बनेंगे. शराब, टैक्स आदि पर भी कड़ी निगरानी रहेगी. बॉर्डर सील करके निष्पक्ष चुनाव कराए जाएंगे.
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई :मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि डीएम और एसपी को सख्त चेतावनी दी गई है कि पूरा चुनाव निष्पक्ष चुनाव कराए जाएं. अगर कोई गड़बड़ी होती है तो डीएम-एसपी ही जिम्मेदार होंगे. ईवीएम का मूवमेंट सरकारी वाहनों पर ही होगा. बूथ की निगरानी सेंट्रल फोर्स करेंगे. पोस्टल बैलट की गिनती पहले कराई जाएगी. जितने कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे वह पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे. फर्जी खबर के खिलाफ भी निगरानी और कार्रवाई की जाएगी. अफवाह फैलाने वाले पर आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. यह देश का बड़ा चुनाव है. इसको निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. हम बिना हिंसा और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए संकल्पित हैं. भारी मात्रा में वोटर्स घर से निकलें, यह हमारी मीडिया और वोटर्स से अपील है.
सोशल मीडिया की होगी निगरानी :मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने ईवीएम के मूवमेंट के बारे में कहा कि प्रत्येक ईवीएम के नंबर आदि के साथ सारी सूचना राजनीतिक दलों के पास होती है. कौन सी ईवीएम बूथ पर रहेगी और कौन सी रिजर्व पर रहेगी. ऐसी सभी जानकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के पास होती है. चुनाव और बाद में मतगणना में प्रतिनिधि द्वारा मिलान के बाद ही मतगणना शुरू होती है. यह राजनीतिक दलों को अधिकार है और इसी आधार पर काम होता है. बीएलओ के स्तर पर फील्ड विजिट के बिना नाम हटाए या जोड़े जाने की प्रक्रिया होती है. सोशल मीडिया पर गम्भीरता से निगरानी की जाएगी. अफवाह पर कार्रवाई की जाएगी.