उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरु बाबा गुरिंदर सिंह से की मुलाकात - Rajnath Singh in Lucknow - RAJNATH SINGH IN LUCKNOW

लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के अध्यात्मिक गुरु बाबा गुरिंदर सिंह से मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 6:46 PM IST

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. राजनाथ सिंह प्रातः लगभग 10:00 बजे कैंट सदर स्थित राधा स्वामी सत्संग में पहुंचे, जहां बाबा गुरिंदर सिंह जी का सत्संग चल रहा था. इसमें लखनऊ सहित आस पास के जिलों से बड़ी संख्या में संगत बाबा के दर्शन करने आई हुई थीं. राजनाथ सिंह ने भी कुछ देर सत्संग में बैठकर बाबा का सत्संग सुना.

वहां बाबा ने कहा की कर्मों का हिसाब तो अटल है. कर्म न किसी के ले सकते हैं और न किसी को दे सकते हैं. कर्मों का हिसाब, तो सबको देना ही पड़ेगा. इसके पश्चात बाबा ने हजारों की संख्या में कतारबद्ध बैठे हुए अनुयायियों के समीप से गुजरते हुए सभी को दर्शन दिए. बाबा के साथ लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी साथ में उपस्थित रहे.

संगत में रक्षा मंत्री के साथ उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, केपी सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, प्रवीण गर्ग सहित अशोक मोतियानी, अनिल बजाज और चेतन मल्होत्रा ने सत्संग और दर्शन कार्यक्रम में शामिल होकर आशीर्वाद लिया.

सत्संग ब्यास समिति ने प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक रविवार को पूरे देश में एक निश्चित समय पर सुबह सत्संग होते है, जबकि कई सत्संग घर में मध्यसाप्तः को भी सत्संग होता है. बाबा जी के सत्संग का आयोजन ब्यास सहित पूरे देश के प्रमुख केंद्रो पर तय कार्यक्रमों के हिसाब से होता है.

ये भी पढ़ें- 4 जून के बाद कांग्रेस ढूंढों यात्रा से होगा भारत जोड़ो यात्रा का समापन, अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details