लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. राजनाथ सिंह प्रातः लगभग 10:00 बजे कैंट सदर स्थित राधा स्वामी सत्संग में पहुंचे, जहां बाबा गुरिंदर सिंह जी का सत्संग चल रहा था. इसमें लखनऊ सहित आस पास के जिलों से बड़ी संख्या में संगत बाबा के दर्शन करने आई हुई थीं. राजनाथ सिंह ने भी कुछ देर सत्संग में बैठकर बाबा का सत्संग सुना.
वहां बाबा ने कहा की कर्मों का हिसाब तो अटल है. कर्म न किसी के ले सकते हैं और न किसी को दे सकते हैं. कर्मों का हिसाब, तो सबको देना ही पड़ेगा. इसके पश्चात बाबा ने हजारों की संख्या में कतारबद्ध बैठे हुए अनुयायियों के समीप से गुजरते हुए सभी को दर्शन दिए. बाबा के साथ लखनऊ लोकसभा प्रत्याशी राजनाथ सिंह भी साथ में उपस्थित रहे.