देहरादून: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघर्ष समिति ने महाविद्यालयों में चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर देहरादून के सभी सरकारी महाविद्यालयों में तालाबंदी की. इसके साथ ही छात्र संघर्ष समिति ने डीएवी पीजी कॉलेज और डीबीएस कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया.
सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतिनिधित्व करने के लिए मंच प्रदान होता है. उन्होंने कहा बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ महाविद्यालय को निजीकरण करने की साजिश रची जा रही है दूसरी और छात्र संघ को समाप्त करके छात्रों के हक हकूकों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा 2 वर्ष पूर्व छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिश के विपरीत नवंबर दिसंबर में संपन्न किए गए, लेकिन शायद इस साल भाजपा को उपचुनावों और निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है. जिसके कारण सरकार छात्र संघ चुनावों को करवाने से बच रही है.सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कल महानगर के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं घंटाघर के निकट एकत्रित होकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करने जा रहे हैं.