उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव को लेकर गर्माया माहौल, देहरादून के महाविद्यालयों में तालाबंदी, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकने की तैयारी

छात्र संघर्ष समिति ने डीएवी पीजी कॉलेज और डीबीएस कॉलेज में किया प्रदर्शन, एनएसयूआई ने भी कानूनी राय की कही बात

STUDENT UNION ELECTIONS IN COLLEGES
छात्रसंघ चुनाव को लेकर गर्माया माहौल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Oct 25, 2024, 6:37 PM IST

देहरादून: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग तूल पकड़ने लगी है. इसी कड़ी में डीएवी पीजी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र संघर्ष समिति ने महाविद्यालयों में चुनाव नहीं कराये जाने को लेकर देहरादून के सभी सरकारी महाविद्यालयों में तालाबंदी की. इसके साथ ही छात्र संघर्ष समिति ने डीएवी पीजी कॉलेज और डीबीएस कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन भी किया.

सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा छात्रसंघ चुनाव के माध्यम से छात्र-छात्राओं को प्रतिनिधित्व करने के लिए मंच प्रदान होता है. उन्होंने कहा बड़े दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ महाविद्यालय को निजीकरण करने की साजिश रची जा रही है दूसरी और छात्र संघ को समाप्त करके छात्रों के हक हकूकों की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा 2 वर्ष पूर्व छात्र संघ चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिश के विपरीत नवंबर दिसंबर में संपन्न किए गए, लेकिन शायद इस साल भाजपा को उपचुनावों और निकाय चुनाव में हार का डर सता रहा है. जिसके कारण सरकार छात्र संघ चुनावों को करवाने से बच रही है.सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कल महानगर के सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं घंटाघर के निकट एकत्रित होकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन करने जा रहे हैं.

छात्रसंघ चुनाव को लेकर गर्माया माहौल (ETV BHARAT)

एनएसयूआई ने भी उठाई चुनाव कराने की मांग:शुक्रवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता की. जिसमें उन्होंने सरकार से जल्द छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की है. संगठन के जिला अध्यक्ष हिमांशु रावत ने कहा छात्रसंघ चुनाव केवल एक चुनाव नहीं बल्कि अंतिम छोर पर बैठे छात्र की आवाज है. यह वह मंच है जो छात्र-छात्राओं के अधिकारों का संरक्षण करते हुए उन्हें कुशल नेतृत्व की ओर अग्रसर करता है. उन्होंने कहा भाजपा सरकार की नीतियां युवा छात्र-छात्राओं के खिलाफ हैं. सरकार लगातार छात्रसंघ के चुनाव को टालने का काम कर रही है. हिमांशु ने कहा छात्रसंघ चुनाव को लेकर एनएसयूआई विधिक राय लेगी. जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी.

पढे़ं-उत्तराखंड में इस सत्र में अब नहीं होंगे छात्र संघ चुनाव, नैनीताल हाईकोर्ट ने निस्तारित की जनहित याचिका

Last Updated : Oct 25, 2024, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details