राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में फिर गहराया जल संकट, लोगों ने पंप हाउस पहुंचकर जताया विरोध, दी ये चेतावनी - Water Crisis in Rajasthan - WATER CRISIS IN RAJASTHAN

Water shortage in Alwar, प्रदेश में गर्मी का दौर जारी है. अलवर में हर साल की तरह पानी की समस्या भीषण गर्मी के साथ शुरू हो जाती है. इसको लेकर लोगों ने मंगलवार को भी पंप हाउस पहुंचकर विरोध जताया. उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

अलवर में पानी की समस्या
अलवर में पानी की समस्या (Etv Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 3:27 PM IST

अलवर में फिर गहराया जल संकट. (Etv Bharat Alwar)

अलवर.शहर में भारी पेयजल समस्या के चलते आए दिन लोग घरों से निकलकर जलदाय विभाग के अफसरों के पास पहुंचते हैं और अपनी समस्या बताते हैं. शहर में पानी की इतनी किल्लत है कि लोगों को 5 मिनट भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. पार्षद का आरोप है कि जलदाय विभाग की ओर से दिए जा रहे टैंकर वार्ड में नहीं पहुंच रहे. शहर के वार्ड 36 के पार्षद और 50 महिलाएं मंगलवार सुबह बैंक कॉलोनी के पंप हाउस पहुंचे और विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि जल्द पानी का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम किया जाएगा.

कर्मचारी कर रहे मनमर्जी : बैंक कॉलोनी के पंप हाउस पहुंचे पार्षद रविंद्र जैन का आरोप है कि पानी की किल्लत तो पूरे शहर में है, लेकिन हमारे वार्ड में पानी की सप्लाई मनमर्जी से की जाती है. विभाग के अफसर को इस बारे में कई बार अवगत भी कराया गया है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला. विभाग के अफसरों की मनमानी चल रही है. विभाग के एईएन, जेइएएन फोन नहीं उठाते. वार्ड के आधे घरों में पानी की इतनी किल्लत है कि एक बूंद तक पानी नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के लगाए गए कर्मचारी के पानी का वितरण सिस्टम खराब है वह अपनी मनमर्जी करता है. जलदाय विभाग की ओर से अवगत कराया गया कि हमारे वार्ड में तीन टैंकर प्रतिदिन आते हैं, लेकिन मुश्किल से 3 से 4 टैंकर अभी तक आए हैं. रोजाना आने वाले तीन टैंकर को पार्षद व किसी वार्डवासी ने नहीं देखा.

पढ़ें.प्रदेश में पानी के संकट पर भगवान भरोसे सरकार! मंत्री कन्हैयालाल बोले- भगवान से प्रार्थना है कि इस बार समय पर मानसून आए

वार्डवासियों की ये समस्या : पार्षद रविंद्र जैन ने बताया कि सोमवार को भी वे अधीक्षण अभियंता ललित करोल से मिले और इस संबंध में उनसे वार्ता की. उन्होंने जल्दी इस समस्या के निस्तारण की बात की. वार्ड 36 की निवासी सुनीता ने कहा कि हमारे घर 2 महीने से बिल्कुल भी पानी नहीं आ रहा है, न बोरिंग का पानी आता है न सप्लाई का. वार्डवासी टैंकर डलवाते हैं, जिसमें एक टैंकर में 500 रुपए खर्च होते हैं. अधिकारियों की ओर से हमारी बात नहीं सुनी गई तो विरोध प्रदर्शन के बाद रोड जाम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details