अलवर.शहर में भारी पेयजल समस्या के चलते आए दिन लोग घरों से निकलकर जलदाय विभाग के अफसरों के पास पहुंचते हैं और अपनी समस्या बताते हैं. शहर में पानी की इतनी किल्लत है कि लोगों को 5 मिनट भी पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. पार्षद का आरोप है कि जलदाय विभाग की ओर से दिए जा रहे टैंकर वार्ड में नहीं पहुंच रहे. शहर के वार्ड 36 के पार्षद और 50 महिलाएं मंगलवार सुबह बैंक कॉलोनी के पंप हाउस पहुंचे और विरोध जताया. महिलाओं ने कहा कि जल्द पानी का समाधान नहीं हुआ तो रोड जाम किया जाएगा.
कर्मचारी कर रहे मनमर्जी : बैंक कॉलोनी के पंप हाउस पहुंचे पार्षद रविंद्र जैन का आरोप है कि पानी की किल्लत तो पूरे शहर में है, लेकिन हमारे वार्ड में पानी की सप्लाई मनमर्जी से की जाती है. विभाग के अफसर को इस बारे में कई बार अवगत भी कराया गया है, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला. विभाग के अफसरों की मनमानी चल रही है. विभाग के एईएन, जेइएएन फोन नहीं उठाते. वार्ड के आधे घरों में पानी की इतनी किल्लत है कि एक बूंद तक पानी नहीं आ रहा. उन्होंने बताया कि जलदाय विभाग के लगाए गए कर्मचारी के पानी का वितरण सिस्टम खराब है वह अपनी मनमर्जी करता है. जलदाय विभाग की ओर से अवगत कराया गया कि हमारे वार्ड में तीन टैंकर प्रतिदिन आते हैं, लेकिन मुश्किल से 3 से 4 टैंकर अभी तक आए हैं. रोजाना आने वाले तीन टैंकर को पार्षद व किसी वार्डवासी ने नहीं देखा.