बारां. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के लकड़ाई सरकारी स्कूल का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. शिक्षिका हेमलता बैरवा के निलंबन के विरोध में कुछ लोगों ने स्कूल पर जबरन ताला लगा दिया. सूचना पर ताला खुलवाने गई पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच टकराव हो गया.
एसएचओ के साथ छीना झपटी:मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि लकड़ाई स्कूल में कुछ लोगों ने ताला लगा दिया था, जिस पर हमने बीइओ को मौके पर भेजा. निश्चित रूप से लोगों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. जरूरत पड़ी तो मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि कुछ असामाजिक लोगों ने स्कूल पर ताला लगाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. जब पुलिस जाप्ता वहां पहुंचा तो लोगों ने एसएचओ सुरेश गुर्जर के साथ छीना झपटी की. साथ ही पुलिस पर पत्थर भी फेंके हैं. इस मामले में प्रदर्शकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.