राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारां में जबरन स्कूल पर लगाया ताला, पुलिस पहुंची तो लोगों ने फेंके पत्थर, जानिए पूरा मामला - बारां में स्कूल पर प्रदर्शन

बारां में एक सरकारी स्कूल के बाहर कुछ लोगों ने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने जबरन स्कूल की गेट पर ताला लगा दिया, जिससे कई छात्र-छात्राएं स्कूल परिसर में बंद हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस से भी लोग भीड़ गए.

Locals Locked School Gate
Locals Locked School Gate

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 4:30 PM IST

बारां में जबरन स्कूल पर लगाया ताला, पुलिस पहुंची तो लोगों ने फेंके पत्थर.

बारां. नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के लकड़ाई सरकारी स्कूल का मामला एक बार फिर से गरमा गया है. शिक्षिका हेमलता बैरवा के निलंबन के विरोध में कुछ लोगों ने स्कूल पर जबरन ताला लगा दिया. सूचना पर ताला खुलवाने गई पुलिस और प्रर्दशनकारियों के बीच टकराव हो गया.

एसएचओ के साथ छीना झपटी:मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि लकड़ाई स्कूल में कुछ लोगों ने ताला लगा दिया था, जिस पर हमने बीइओ को मौके पर भेजा. निश्चित रूप से लोगों ने राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. जरूरत पड़ी तो मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा. जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि कुछ असामाजिक लोगों ने स्कूल पर ताला लगाकर राजकार्य में बाधा पहुंचाई है. जब पुलिस जाप्ता वहां पहुंचा तो लोगों ने एसएचओ सुरेश गुर्जर के साथ छीना झपटी की. साथ ही पुलिस पर पत्थर भी फेंके हैं. इस मामले में प्रदर्शकारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.

पढ़ें. बुनियादी समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे लोग, प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

दरअसल, जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के लकड़ाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हेमलता बैरवा के निलंबन के बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कई छात्र-छात्राएं स्कूल के परिसर में बंद हो गए. स्कूल पर ताला लगाने और प्रदर्शन करने की सूचना पर नाहरगढ़ थाना पुलिस और भंवरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान भंवरगढ़ थाना अधिकारी ने जब स्कूल का ताला खोलने की कोशिश की तो वहां कुछ प्रदर्शनकारी उनसे भीड़ गए. इसी बीच भीड़ में से किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया. इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तीतर-बितर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details