दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने बूस्टर पंप पर किया कब्जा - water problem in Than Singh Nagar - WATER PROBLEM IN THAN SINGH NAGAR

women occupied booster pump in Than Singh Nagar: आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में लोग कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कई बार जलबोर्ड और विधायक से शिकायत की. लेकिन कोई सुनवाई ना होने से नाराज लोगों ने रविवार को महिलाओं समेत बूस्टर पंप पर पहुंच कर रविवार सुबह से ही धरना दिया.इस दौरान जल बोर्ड और विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में पानी की समस्या ,लोगों ने बूस्टर पंप पर किया कब्जा
आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में पानी की समस्या ,लोगों ने बूस्टर पंप पर किया कब्जा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 5:43 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में अभी भी कई ऐसे इलाके हैं, जहां जल संकट है. आनंद पर्वत के थान सिंह नगर में भी पिछले कई दिनों से लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा और बड़ी संख्या में महिलाओं समेत स्थानीय लोगों ने आनंद पर्वत स्थित थान सिंह नगर के बूस्टिंग पंपिंग स्टेशन पर पहुंच कर सुबह से ही धरने पर बैठ गए.

वहीं, नाराज महिलाओं का कहना है कि लगातार कई बार हमने पानी को लेकर जल बोर्ड के अधिकारी और विधायकों और कई जिम्मेदारों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और अब हम बूस्टर पंप पर तब तक बैठे रहेंगे जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा. महिलाओं का कहना है हम सुबह से इस बूस्टर पंपिंग स्टेशन पर बैठे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रदर्शन, लोगों ने लगाया आरोप

कहा कि सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार है, लेकिन हम अपना त्योहार छोड़कर आज बूस्टर पंप पर बैठने को मजबूर है, क्योंकि पानी की समस्या बहुत ज्यादा हो गई है. महिलाओं ने जल बोर्ड और विधायकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों और महिलाओं का कहना है कि कई बार शिकायत और कई बार अलग अलग जगह प्रदर्शन कर हम अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन और जल बोर्ड हमारी समस्याओं को अनसुना कर रहा है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में जल संकट: रमेश बिधूड़ी ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ओखला जल बोर्ड ऑफिस पर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details