बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ये हुई न बात..! दीपावली में लोकल फूलों से पटा बाजार, जानिए कितनी है कीमत

दीपावली पर फूलों की जबरदस्त खरीदारी होती है. ऐसे में बिहार के विभिन्न जिलों में लोकल फूलों की बहुत डिमांड है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

दीपावली में फूलों से पटा बाजार
दीपावली में फूलों से पटा बाजार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 5 hours ago

मोतिहारी :दीपावली को लेकर पूर्वी चंपारण जिले में फूलों का बाजार सजा हुआ है. इस साल लोकल फूल बाजार में छाए हुए हैं. इसी कारण फूलों के दाम में इस साल कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. केवल कमल का फूल बाहर से मंगाकर दूकानदार बेच रहे हैं.

लोकल फूलों से बाजार गुलजार :मोतिहारी सदर के फूलगांव समेत जिला के सभी प्रखंडों के बाजार में विभिन्न तरह के फूल बिक रहे हैं. इस साल दीपावली पर फूलों के बाजार पिछले कुछ वर्षों से ज्यादा गुलजार हैं. फूल विक्रेताओं के अनुसार इस साल दीपावली में फूल का व्यवसाय अच्छा रहेगा. पूरे जिले में इस साल दीपावली में लगभग 35 से 40 लाख के फूल का व्यवसाय होने की उम्मीद है.

लोकल फूलों की जबरदस्त डिमांड. (ETV Bharat)

''इस साल लोकल स्तर पर फूलों का ज्यादा उपज हुआ है. फूलों की मांग पूर्व के वर्षों की अपेक्षा काफी जयादा है. जिससे फूलों के बाजार की स्थिति अच्छी दिख रही है. बाहर में फूलों की खेती में नुकसान होने से उसका दाम ज्यादा है, इसलिए इस साल लोकल फूल ही बाजार में है. जिसकी डिमांड भी काफी है.''- राजन भगत, फूल व्यवसायी

फूलों से पटा मार्केट (ETV Bharat)

फूलों की क्या है कीमत? :फूल बाजार में गेंदा का फूल 300 रुपये कुड़ी (Bunch) बिक रहा है. एक कुड़ी में फूलों की 20 लड़ियां होती हैं. गेंदा के अलग-अलग रंगों के फूल अलग-अलग कीमत में बिक रहे है. लाल रंग के गेंदा के फूल के एक लड़ी की कीमत 15 से 20 रुपये है. वहीं पीला रंग के गेंदा के फूल के एक लड़ी की कीमत 20 से 25 रुपये है. गुलाब की कली और कमल का फूल 25 से 30 रुपये प्रति फूल बिक रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details