बोकारोःशहर के सेक्टर-4 स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा की ओर से मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई. देवी दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों में संस्था की बहनें झांकी में शामिल हुईं. मां दुर्गा की जीवंत झांकी देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. ऐसा लग रहा था कि मानो मां दुर्गा, मां लक्ष्मी और मां सरस्वती साक्षात धरती पर उतर आयी हों.
बुधवार को किया गया झांकी का उद्घाटन
बुधवार को इस झांकी का उद्घाटन बोकारो स्टील के प्रभारी निदेशक बीके तिवारी ने किया. इस मौके पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा की प्रमुख भी मौजूद थीं. झांकी में मां दुर्गा, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती, गणेश, कार्तिक और महिषासुर के रूप में संस्था से जुड़ीं बहनें और अन्य लोग शामिल थे. बता दें कि नवरात्र के सप्तमी से या झांकी आयोजित की जाती है.
जीवंत झांकी योग और साधना से ही संभव
इस मौके पर बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने कहा कि मां दुर्गा सहित अन्य देवियों की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई. इसे देखकर हमें यह लगता ही नहीं है कि यह मूर्ति हैं या फिर कोई कलाकार. उन्होंने बताया कि यह योग और साधना से ही संभव है. उन्होंने कहा कि बोकारो में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा स्थापित है. हमें एसी संस्था पर गर्व है.