जयपुर.राजस्थान मेंजयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास जिंदा कारतूस मिला है. सीआईएसएफ ने उस यात्री को पकड़कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द किया है. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर झुंझुनू निवासी आरोपी जगदीश पूनियां को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है. इससे पहले डेढ़ महीने में दो बार ईमेल पर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकियां भी मिल चुकी है.
जयपुर एयरपोर्ट थाना अधिकारी ममता मीणा के मुताबिक जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 21 फरवरी को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के पास एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जयपुर एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के एसआई उमराव सिंह रावत ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामले में झुंझुनू निवासी जगदीश पूनिया को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करके गहनता से पूछताछ की जा रही है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी से पूछताछ करके पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यात्री जिंदा कारतूस क्यों लेकर आया और कहां से लाया था ?