उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी निकालने को लेकर विवाद; कानपुर में LIU के दारोगा को दबंगों ने बेरहमी से पीटा, बट से चेहरे पर किया वार - KANPUR NEWS

दारोगा के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा.

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2025, 3:46 PM IST

कानपुर : जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एलआईयू के दारोगा के साथ मारपीट का मामला सामने आ रहा है. इतना ही नहीं दबंगों ने उनका गला घोंटकर जान से मारने का प्रयास भी किया. बताया जा रहा है यह पूरी घटना गाड़ी निकालने को लेकर हुई थी. दबंगों ने दारोगा पर हथियार के बट से भी प्रहार किया. दारोगा के बेहोश होने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. दारोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.


नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जी ब्लॉक केडीए सिग्नेचर ग्रीन्स निवासी गौरव अत्री एलआईयू में दारोगा हैं. उन्होंने बताया कि, बीती 31 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे वह अपने घर के नीचे कार खड़ी करके खड़े हुए थे, तभी उनसे कृष्णापुरम निवासी रिश्तेदार सुधीर सिंह उनसे मिलने के लिए आए हुए थे. दोनों लोग सड़क पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इस दौरान एक फॉर्च्यूनर कार पीछे से आ गई. कार सवार को रास्ता न मिलने पर बात बिगड़ गई और दारोगा और कार सवारों में झगड़ा होने लगा. उनका आरोप है कि इस दौरान करीब 4 से 5 लोग कार से नीचे उतरे इनमें से शोभित दीक्षित नाम के युवक ने गाली गलौज करते हुए दारोगा का कॉलर पकड़ लिया.

दारोगा गौरव अत्री ने बताया कि, इस दौरान आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह सड़क पर गिर गए. रिश्तेदार सुधीर ने जब बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हाथ उठाया. रिश्तेदार सुधीर ने बताया कि आरोपियों ने दारोगा गौरव का गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया. गौरव ने बताया कि उसने भी आरोपियों को बताया कि वह एलआईयू में दारोगा है. इस पर चार लोगों ने गौरव के हाथ पैर पकड़ लिए और उनमें से दो लोगों ने उसके चेहरे पर प्रहार करते हुए जान से मारने की नीयत से गौरव का गला दबाया. इस बीच एक व्यक्ति ने अपने हथियार की बट से गौरव के चेहरे पर जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गए. आरोपी उन्हें मरा हुआ समझकर वहां से फरार हो गए.


पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी :इस पूरे मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने शोभित दीक्षित, आर्यन श्रीवास्तव, अनुराग तिवारी व अज्ञात के खिलाफ जान से मारने के प्रयास व मारपीट आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : कानपुर में पशु तस्कर गिरफ्तार; मुठभेड़ के दौरान बाल-बाल बचे दारोगा, आरोपी के पैर में लगी गोली - KANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details