पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से झामुमो ने हेमलाल मुर्मू को अपना प्रत्याशी बनाया है. झामुमो ने अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्य साइमन मरांडी के पुत्र दिनेश विलियम मरांडी का टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को ये जिम्मेदारी दी गई है. हेमलाल मुर्मू का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के बाबूधन मुर्मू से है.
क्षेत्र के दौरे के दौरान झामुमो प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू अब तक क्षेत्र की उपेक्षा को खुलकर स्वीकार कर रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद इसे दूर करने का भरोसा भी लोगों को दिला रहे हैं. जेएमएम प्रत्याशी और पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू बिना लाग लपेट के कहते हैं कि विधायक ने क्षेत्र का दौरा नहीं किया, लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, इसीलिए पार्टी सुप्रीमो और सीएम हेमंत ने हमें लिट्टीपाड़ा में विकास की जिम्मेदारी सौंपी है.
हेमलाल मुर्मू ने ईटीवी भारत से अपनी प्राथमिकताओं के साथ-साथ क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अब तक की गई उपेक्षा पर बात की. हेमलाल मुर्मू ने कहा कि मुद्दे तो बहुत हैं लेकिन कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिन्हें प्राथमिकता के तौर पर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ से लेकर मैदान तक पेयजल की समस्या है. इस पेयजल संकट के कारण लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोग कई बीमारियों से ग्रसित हैं.
हेमलाल मुर्मू कहते हैं कि पहाड़ पर बसे गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है, जिसके कारण बोरिंग गाड़ी नहीं पहुंच पाती और लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ता है. पेयजल संकट के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए रोडमैप तैयार किया गया है. चुनाव जीतने के बाद इन समस्याओं के समाधान के लिए काम किया जाएगा.