उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित, नामांकन रद्द होने पर आर्यन का हाई वोल्टेज ड्रामा, ज्वलनशील पदार्थ छिड़का - Srinager student union elections - SRINAGER STUDENT UNION ELECTIONS

Garhwal University student union election candidates declared गढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव 1 अक्टूबर को होने हैं. गुरुवार 26 सितंबर को नाम वापसी के साथ ही प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. प्रत्याशियों की जब लिस्ट मुख्य चुनाव अधिकारी ने घोषित की, तो उसमें महासचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए भरे गए नामांकन सही नहीं पाए जाने पर रद्द कर दिए गए. इससे भड़के आर्यन छात्र संगठन के महासचिव पद के उम्मीदवार ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया और उनके समर्थक धरने पर बैठ गए. इस दौरान एएसपी की मध्यस्थता में हुई वार्ता भी बेनतीजा रही. बहरहाल बाकी पदों के प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है.

Garhwal University student union election
गढ़वाल विवि छात्र संघ चुनाव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 1:42 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड के एक मात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल विवि में इन दिनों छात्र संघ चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गयी हैं. ताजा घटना क्रम में गुरुवार देर रात तक विवि परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. यहां नामांकन की घोषणा के बाद आर्यन छात्र संगठन के प्रत्याशी नीरज पंचोली का नामांकन रद्द होने पर छात्रों ने जमकर हंगामा किया.

नामांकन रद्द होने पर बवाल: इस दौरान नीरज ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क दिया. इसके साथ ही छात्र सीनेट हाल के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए. इस दौरान विवि में भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. छात्रों ने चुनाव समिति से नामांकन रद्द किए जाने का स्पष्टीकरण मांगा. स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर आंदोलन जारी रखने की भी चेतावनी विवि को दी है.

नामांकन रद्द होने पर हाई वोल्टेज ड्रामा (Video- ETV Bharat)

नामांकन सही मानने की मांग: इस दौरान पूर्व महासचिव प्रदीप सिंह, राम प्रकाश, देवकांत देवराड़ी ने आरोप लगाया कि चुनाव अधिकारी ने गलत आधार पर नामांकन रद्द किया गया है. कहा कि प्रत्याशी का नामांकन वैध है. प्रत्याशी के सभी दास्तावेज सही हैं. इसके बावजूद भी नामांकन निरस्त किया गया है. उन्होंने ग्रीवांस कमेटी से नामांकन को लेने की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि नामांकन सही नहीं माना जाता है, तो वह छात्र संघ चुनाव प्रभावित करेंगे.

छात्र संघ प्रत्याशियों की लिस्ट (Photo Source- Garhwal Central University)

एएसपी जया बलूनी ने क्या कहा: वहीं छात्रों के बवाल को देखते हुए मौके पर पहुंची उपजिलाधिकारी नुपूर वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक जया बलूनी की मध्यस्थता में आर्यन छात्र संगठन के नेताओं और चुनाव समिति के बीच वार्ता हुई. एएसपी जया बलूनी ने कहा कि किसी भी छात्र को कानून व्यवस्था अपने हाथ में नहीं लेने दी जाएगी. इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को विवि में तैनात किया गया है. एएसपी ने कहा कि नामांकन रद्द होने के मामले में ग्रीवांस सेल आगे का फैसला लेगी. छात्रों को यथा स्थिति के सम्बद्ध में विवि के चुनाव अधिकारी द्वारा बता दिया जाएगा. इस वार्ता के बाद भी शुक्रवार सुबह छात्रों का धरना जारी रहा.

नामांकन रद्द होने पर हंगामा (Photo- ETV Bharat)

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो सती ने क्या कहा: गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सतीश चंद्र सती ने बताया कि सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नामांकन पत्र पूरे न होने और अवैध होने के कारण उनके नामांकन को निरस्त किया गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एससी सती ने बताया कि निरस्त हुए नामाकंन पर प्रत्याशी स्पष्टीकरण के लिए ग्रीवांस प्रकोष्ठ में लिखित में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के नामाकंन मिले अवैध: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव 2024-2025 में सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर किसी भी प्रत्याशी का नामांकन वैध नहीं पाया गया. गढ़वाल विवि के मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. सतीश चंद्र सती ने नामांकन पत्रों और प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि इस बार गढ़वाल विवि के छात्र संघ चुनाव में 15 प्रत्याशी मैदान में रहेंगे.

एएसपी ने की मध्यस्थता (Photo- ETV Bharat)

ये होंगे उम्मीदवार: नामांकन पत्रों की जांच के बाद अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जसवंत सिंह, जय हो छात्र संगठन से वीरेंद्र सिंह और इंडियन स्टूडेंट्स वॉइस से सौरभ चंद्र सानू का नामांकन सही पाया गया है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् छात्र संगठन ने अमन काला, एसपीओ छात्र संगठन से राहुल चौधरी और रोहित कुमार, सह-सचिव पद पर अमन मैखुरी और समरजीत तेवतिया, कार्यकारिणी सदस्य में राजदीप सिंह और शिवांक नौटियाल चुनाव मैदान में हैं. कार्यकारिणी सदस्य (छात्रा प्रतिनिधि) में प्रिया कुमारी, प्रियंका और सृष्टि कोठियाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एबीवीपी के आशीष पंत और आइसा से रोबिन सिंह के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं.

छात्र धरने पर बैठे (Photo- ETV Bharat)

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ विवि:छात्र संघ चुनाव में छात्रों के बवाल को देखते हुए गढ़वाल विवि का बिड़ला परिसर छावनी में तब्दील हो गया है. छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन बिड़ला परिसर में चारों ओर निगरानी में लगा हुआ है. पुलिस उपाधीक्षक सदर अनुज कुमार ने बताया कि श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 13 और लक्ष्मणझूला पुल, पैठाणी, सतपुली और देवप्रयाग से 6 कुल को मिलाकर 19 उपनिरीक्षकों को तैनात किया गया है. थैलीसैंण और श्रीनगर कोतवाली से कुल 2 कोतवाली प्रभारी निरीक्षकों को तैनात किया गया है. वहीं 1 प्लाटून पीएसी और 58 पुलिस जवानों के साथ ही होमगार्ड और दमकल विभाग की टीमों को तैनात किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि छात्र संघ चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 110 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें:गढ़वाल विवि में छात्र संघ चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान, इस दिन डाले जाएंगे वोट, आचार संहिता लागू

Last Updated : Sep 27, 2024, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details