अलवर. शहर की अरावली विहार थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी कर ले जा युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से एक पिकअप गाड़ी भी जब्त की है.
थानाधिकारी गुरूदत्त सैनी ने बताया कि भूगोर तिराहे सामौला की तरफ एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिली थी. सामौला चौक पर रोककर वाहन की तलाशी ली गई. जिसमें भारी मात्रा में शराब भरी हुई थी. गाड़ी रोकने पर चालक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस के द्वारा आरोपी को धरदबोचा गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर गाड़ी में रखी 35 पेटी अवैध शराब और 1680 पव्वे जब्त किए हैं.
पढ़ें:पशु आहार की आड़ में शराब तस्करी, ट्रेलर जब्त, आरोपी नामजद
आरोपी मुख्तयार सिंह निवासी नाडका को आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी मुख्तयार सिंह को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अवैध शराब तस्करी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. साथ ही यह शराब कहां से लाई गई और कहां ले जाई जा रही थी, इस बारे में पड़ताल की जाएगी. अलवर जिला हरियाणा, उत्तर प्रदेश सीमा से लगता हुआ है. इन इलाकों में शराब सस्ती होने के चलते इसकी तस्करी कर यहां लाया जाता है. पुलिस जांच करेगी कि कहीं लोकसभा चुनाव में तो शराब नहीं बाटी जानी थी. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच करेगी.
पढ़ें:चिप्स के कार्टन के पीछे छिपा कर ले जा रहे थे 70 लाख की शराब, 580 कार्टन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अरावली विहार थानाधिकारी गुरूदत्त सैनी ने बताया कि भूगोर तिराहे सामौला की तरफ एक पिकअप गाड़ी में अवैध शराब भरी होने की सूचना मिली थी. जिसे रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में शराब भरी मिली थी. गाड़ी चालक ने पुलिस को गच्चा दे भागने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उसको पकड़ लिया.