कोटा: केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर गुरुवार को कोटा दौरे पर आए थे. उन्होंने संविधान गौरव अभियान के तहत श्रीनाथपुरम स्थित एक ऑडिटोरियम में बीजेपी के आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. उसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के आरएसएस पर दिए बयान की आलोचना की. साथ ही कहा कि भारत की जनता ने कांग्रेस पार्टी को वोट की चोट दी है, इसी के चलते राहुल गांधी का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. इसलिए उनके बारे में ज्यादा कुछ कहना उचित नहीं है.
संविधान के बारे में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता आज संविधान की कॉपी हाथ में लेकर उसकी बात करते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा संविधान को अपमानित करने का काम कांग्रेस और उसके नेताओं ने किया है. संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को कुचलने का काम कांग्रेस ने किया है और 88 बार चुनी हुई सरकारों को गिराने का काम भी कांग्रेस नहीं किया है.
यह वे लोग हैं, जिन्होंने भीमराव अंबेडकर को चुनाव हराने का काम किया. इसके अलावा मंत्री पद से भी उन्हें हटाया था. जब उनकी मृत्यु हो गई तो दिल्ली में उनके स्मारक बनाने के लिए जगह भी नहीं दी गई. यहां तक कि कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा अपमानित भी डॉक्टर अंबेडकर को किया है. इस कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ सारस्वत, जिला अध्यक्ष शहर राकेश जैन और देहात प्रेमचंद गोचर मौजूद रहे.
पढ़ें : 'हमारी लड़ाई इंडियन स्टेट से', राहुल के इस बयान से मचा बवाल - RAHUL GANDHI ATTACKS BJP RSS
हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में भी खिलेगा कमल : दिल्ली चुनाव के सवाल पर मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से हरियाणा और महाराष्ट्र में हुआ है, वैसे ही दिल्ली में भी कमल खिलेगा. भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. दिल्ली की जनता झूठ व फरेब की राजनीति के साथ अरविंद केजरीवाल से परेशान हो गई है. अरविंद केजरीवाल हमेशा आरोप लगाते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली का एलजी उन्हें काम नहीं करने दे रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के समझ में आ गया है कि केंद्र में 5 साल भाजपा की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और एलजी भी बदलने वाले नहीं हैं. इसलिए दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मौका नहीं देंगे कि वह इस तरह के आरोप लगा सकें.